Hyundai की पॉपुलर SUV ने 6 महीने में ही बना दिया तगड़ा रिकॉर्ड, हर दिन बिक रहे सैकड़ों मॉडल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2356098

Hyundai की पॉपुलर SUV ने 6 महीने में ही बना दिया तगड़ा रिकॉर्ड, हर दिन बिक रहे सैकड़ों मॉडल

Most Popular Compact SUV: इंदौर में 2024 हुंडई क्रेटा की एक्स शोरूम कीमत ₹12.85 लाख से शुरू होकर ₹24.55 लाख तक जाती है. यह SUV टोटल 7 मॉडलों में आती है, जिसमें E, EX, S, S(O), SX, SX Tech और SX(O) का ऑप्शन है. अच्छी बात यह है कि नई क्रेटा में ADAS के सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं. 

Hyundai की पॉपुलर SUV ने 6 महीने में ही बना दिया तगड़ा रिकॉर्ड, हर दिन बिक रहे सैकड़ों मॉडल

Best SUV Under 15 Lakh: देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) की सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV Creta ने भारतीय बाजार में तहलका मचा दिया है. लॉन्चिंग के महज 6 महीने के भीतर ही इस एसयूवी को एक लाख से ज्यादा लोग खरीद चुके हैं. यही नहीं हर रोज करीब 550 लोग क्रेटा के नए मॉडल को खरीद रहे हैं.  

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने महज 6 महीने में नई क्रेटा की एक लाख यूनिट बेचने का महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया है. नई एसयूवी को जनवरी 2024 में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने कहा कि पिछले 6 महीनों में प्रतिदिन 550 से अधिक क्रेटा बेची गईं. 2024 हुंडई क्रेटा अभी भी भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है.

क्रेटा फीचर्स, कीमत और मॉडल
इंदौर में 2024 हुंडई क्रेटा की एक्स शोरूम कीमत ₹12.85 लाख से शुरू होकर ₹24.55 लाख तक जाती है. यह SUV टोटल 7 मॉडलों में आती है, जिसमें E, EX, S, S(O), SX, SX Tech और SX(O) का ऑप्शन है. अच्छी बात यह है कि नई क्रेटा में ADAS के सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं. इसके अलावा 6 एयरबैग, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल होल्ड कंट्रोल, स्टेबिलिटी कंट्रोल और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे फीचर्स गाड़ी को बेहद सुरक्षित बनाते हैं.

VIDEO: दूसरी महिला के साथ पकड़ा गया पति, पत्नी ने बीच सड़क पर ही लगा दी क्लास

क्रेटा इंजन ऑप्शन
2024 हुंडई क्रेटा में तीन अलग-अलग इंजन ऑप्शन में आती है. सभी इंजन 1.5-लीटर यानी 1500 cc के हैं. इनमें एक नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का ऑप्शन है. ट्रांसमिशन ऑप्शन्स की बात करें तो नई क्रेटा में 6-स्पीड मैनुअल, IVT (इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन), 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प हैं.

नए डिजाइन के साथ उतरी है क्रेटा
नई हुंडई क्रेटा कंपनी के नए डिजाइन ‘सेंसुअस स्पोर्टीनेस’ पर बनाई गई है. पिछली पीढ़ी की क्रेटा का डिजाइन थोड़ा अलग था. फेसलिफ्ट क्रेटा को बाजार ने अच्छी तरह से स्वीकार किया है. हालांकि, पिछले मॉडल को भी इंडिया में खूब पसंद किया गया था. इसी लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए 2024 में हुंडई ने क्रेटा के नए मॉडल को बाजार में उतारा. नतीजा यह है कि नया मॉडल भी लोगों के दिलों में उतर गया.

ये भी पढ़ें- घर के बाहर खेल रही बच्ची पर हमला, महिला न आती तो... देखें वीडियो

कंपनी ने दिया ये बयान
नई हुंडई क्रेटा की उपलब्धि को लेकर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीईओ तरुण गर्ग का कहना है, "हम नई हुंडई क्रेटा 2024 की असाधारण उपलब्धि से बहुत खुश हैं. हमारी एसयूवी ने एक लाख बिक्री का एक और मील का पत्थर हासिल किया है, जिससे साबित होता है कि सेगमेंट में सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग इसकी ही है. हमें विश्वास है कि हुंडई क्रेटा भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में नए किर्तीमान बनाती रहेगी और ग्राहकों को खुश रखेगी."

Trending news