अगर आपके `लाल` को बिस्किट से है लगाव तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए
जानकारी के मुताबिक बैतूल के अकील अहमद दो दिन पहले घर के पास स्थित एक प्रतिष्ठित दुकान पर गए थे. इस दौरान उन्होंने अपने बच्चों के लिए पारले का ट्वेंटी-ट्वेंटी बिस्किट खरीद लिया. जब वे घर पहुंचकर बिस्किट का पैकेट खोले तो उसमें से इल्लियां निकलना शुरू हो गईं.
इरशाद हिंदुस्तानी/बैतूल: अगर आप अपने बच्चों को बिस्किट खिलाते और बिस्किट को देखकर खुद को नहीं रोक पाते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि बैतूल जिले के एक प्रतिष्ठित दुकान से पारले ट्वेंटी-ट्वेंटी की पैकेट से छोटी-छोटी इल्लियां निकलने का मामला सामने आया है. इसलिए आपको भी सलाह है कि बिस्किट खरीदने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट चेक कर लें.
सुहागरात से पहले नगदी-जेवर समेत लुटेरी दुल्हनें फरार, दो सगे भाई करते रहे इंतजार
जानकारी के मुताबिक बैतूल के अकील अहमद दो दिन पहले घर के पास स्थित एक प्रतिष्ठित दुकान पर गए थे. इस दौरान उन्होंने अपने बच्चों के लिए पारले का ट्वेंटी-ट्वेंटी बिस्किट खरीद लिया. जब वे घर पहुंचकर बिस्किट का पैकेट खोले तो उसमें से इल्लियां निकलना शुरू हो गईं. इसके अलावा बिस्किट से काले रंग के इंसेक्ट भी निकल रहे थे.
COW-कैबिनेट से पहले CM शिवराज ने की गौमाता की पूजा; देखें तस्वीरें
जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत तुरंत दुकानदार से की और मामले की शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग से भी की. वहीं, मौके पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप पाटिल ने कहा कि अकील अहमद की शिकायत के बाद दुकान में रखे ट्वेंटी-ट्वेंटी बिस्कीट की सैंपलिंग कर जांच के लिए भेज दिया गया है. साथ ही उस पूरे बैच के बिस्किट को भी नहीं बेचने की हिदायत दी गई है. सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
लॉकडाउन से प्रदेश में बढ़ गया चोरी, डकैती का अपराध- ताम्रध्वज साहू
Video: फटाफट अंदाज में देखिए आज दिनभर की 30 बड़ी खबरें
Video: अज्ञात लोग रातोरात लगा रहे थे मूर्ति, सोती रही पुलिस
Watch Live TV-