ब्याह कर एक ही घर में आईं दो बहनें सुहागरात को फरार हो गईं, दोनों अपने साथ नकदी और जेवर भी उड़ा ले गईं. पढ़िए पूरी खबर..
Trending Photos
आगरा: आगरा में ब्याह कर एक ही घर में आईं दो बहनें सुहागरात को फरार हो गईं. वे अपने साथ नकदी और जेवर भी उड़ा ले गईं. घटना आगरा के बाह क्षेत्र की है. फरैरा गांव के सगे भाइयों की शादी सोनभद्र जिले के पकराहत गांव की सगी बहनों से बीते गुरुवार को ही हुई थी.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश उपचुनाव में हार से बौखलायी कांग्रेस में कायापलट की तैयारी, संगठन में होंगे बड़े बदलाव
शुक्रवार को सुहागरात से पहले दोनों दुल्हनें घर से यह कहकर निकलीं कि वे शौच के लिए जा रही हैं. फिर बोलेरो गाड़ी में बैठकर फरार हो गईं. दोनों अपने साथ नकदी और जेवर भी उड़ा ले गईं.
पीड़ित परिवार के अनुसार आगरा के दयालबाग निवासी एक व्यक्ति ने सगे भाइयों का रिश्ता सोनभद्र की रहने वाले सगी बहनों से तय कराया था. वह लड़कियों को लेकर आगरा आ था. फरैरा गांव में ही लड़के वालों ने लड़कियों को देखा और दोनों सगे भाइयों का सगी बहनों से चट मंगनी पट ब्याह करा दिया.
ये भी पढ़ें: झलकारी बाई: जिन पर था झांसी की रानी को नाज, पति की मौत पर अंग्रेजों से लोहा लेने पहुंच गईं
कैसे हुईं फरार
परिजनों के मुताबिक दोनों दुल्हनें शौच के बहाने अपनी सास के साथ घर से निकलीं. रास्ते में पहले से ही एक बोलेरो गाड़ी खड़ी थी, जिसमें बैठकर दोनों फरार हो गईं.
सास ने घर आकर घटना की जानकारी दी तो परिजनों के होश उड़ गए. गांव के लोगों को पता चला तो वे भी हैरान रह गए.
जिसने शादी करवाई, उसकी तलाश जारी
पीड़ित परिवार का आरोप है कि दोनों दुल्हनें घर में रखे 50 हजार रुपए, मंगलसूत्र और सोने की अंगूठियां, चांदी की पाजेब ले गई हैं. यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब लड़के वाले शादी करवाने वाले अगुवा की तलाश कर रहे हैं. उनका आरोप है कि अगुवा जालसाज लड़कियों के गिरोह से मिला हुआ है.
ये भी पढ़ें: मनचलों ने सादी वर्दी में जा रही महिला पुलिसकर्मियों से की छेड़छाड़, मिला ऐसा सबक जिंदगीभर रखेंगे याद
ये भी पढ़ें: मास्क नहीं पहना, हमने रोका-टोका तो देखिए क्या-क्या बोलने लगे लोग
WATCH LIVE TV