भोपाल BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए स्टेट प्लेन से मुंबई लाया गया
इससे पहले 19 फरवरी और बीते दिसंबर भी में उनकी तबीयत खराब हुई थी. बीते कुछ दिनों से वे लगातार बैठकें कर रहीं थीं.
भोपाल: भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें इलाज के लिए स्टेट प्लेन से मुंबई ले जाया गया है. सांसद को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. सांसद प्रज्ञा ठाकुर का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था.
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को शनिवार दोपहर 3 बजे जिला पंचायत कार्यालय में दिशा समिति की बैठक भी शामिल होना था. बीते कुछ दिनों से वे लगातार बैठकें कर रहीं थीं. इससे पहले 19 फरवरी को डॉक्टरों की सलाह पर नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब उनके दफ्तर ने कहा था कि वह नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थीं.
बीते साल दिसंबर में उन्हें सांस लेने में दिक्कत आई थी, तब भी दिल्ली एम्स में एडमिट कराया गया था. इसकी वजह से वह मालेगांव बम ब्लास्ट केस में स्पेशल एनआईए कोर्ट में पेशी के लिए मुंबई नहीं आ सकी थीं. फिलहाल मुंबई में उनका इलाज चल रहा है.
WATCH LIVE TV