भोपाल: विला में चल रही थी शराब पार्टी, नशे में धुत युवक ने पुलिस से मांगा सर्च वारंट !
पार्टी के दौरान जब पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो नशे में धुत युवक और युवतियां पुलिस से ही बहस करने लगे. नशे में धुत एक युवक ने तो पुलिस से ही पूछ लिया कि `सर्च वारंट लाए हैं क्या?`
भोपाल: राजधानी भोपाल के कोलार स्थित ग्रीन फील्ड विला में चल रही शराब पार्टी के दौरान दबिश देकर कोलार पुलिस ने 30 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वाले सभी युवा हैं, जो नाइट कर्फ्यू लागू होने के बाद भी यहां पार्टी कर रहे थे.
पुलिस से भी भिड़ गए युवक-युवतियां
पार्टी के दौरान जब पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो नशे में धुत युवक और युवतियां पुलिस से ही बहस करने लगे. नशे में धुत एक युवक ने तो यहां तक पूछ लिया की सर्च वारंट लाए हैं क्या?
रातभर तेज बहाव में फंसा रहा, एयरफोर्स ने बचाया, युवक ने कहा हेलिकॉप्टर में बैठकर अच्छा लगा
कोलार पुलिस के मुताबिक पार्टी कर रहे युवक-युवतियों के खिलाफ लॉकडाउन शर्तों का उल्लंघन और आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. साथ ही विला मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई करने के लिए जांच की जा रही है.
Watch Live TV-