पत्नी से झगड़ा करके बांध में कूदा पति, एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर ने किया रेस्क्यू तो उतर गया गुस्सा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh730516

पत्नी से झगड़ा करके बांध में कूदा पति, एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर ने किया रेस्क्यू तो उतर गया गुस्सा

बिलासपुर रेंज के आईजी दीपांशु काबरा ने बताया कि गिधौरी का रहने वाला युवक जितेंद्र कश्यप रविवार को डैम के वेस्टवियर में फंस गया था. आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस देर रात तक कोशिश की, लेकिन युवक को निकाला नहीं जा सका. 

डैम में फंसे युवक का रेस्क्यू करता वायुसेना का हेलीकॉप्टर

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के खूंटाघाट डैम के वेस्टवियर में फंसे युवक का वायुसेना ने हेलिकॉप्टर से शानदार रेस्क्यू किया. युवक डैम के वेस्टवियर में कूदा था, तभी अचानक तेज बहाव में आकर फंस गया था. 16 घंटे के बाद भी जब युवक नहीं निकल सका तो उसने आरएएफ की तरफ से एयरफोर्स से मदद की गुहार लगाई थी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने युवक को निकाल लिया. 

युवक बोला 'मोला बहुंत अच्छा लागिस भाई'
रेस्क्यू के बाद जब युवक से पूछा गया तो उसने छत्तीसगढ़ी में कहा कि- मोला बहुंत अच्छा लागिस भाई (मुझे बहुत अच्छा लगा भाई) जितेंद्र ने कहा कि वायुसेना के लोगों ने मेरी जान बचाई, मैं उन्हें कभी नहीं भूल सकता. अब मैं ठीक हूं. अस्पताल में मेरी सेहत का ध्यान रखा जा रहा है. 

 

पुलिस ने मांगी एयरफोर्स से मदद
पुलिस जब काफी मशक्कत के बाद भी युवक को नहीं निकाल पाई तो पुलिस ने एयरफोर्स के अधिकारियों से मदद मांगी और एयरफोर्स को युवक की लोकेशन भेजी गई. इसके बाद मौके पर पहुंचे एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने युवक का रेस्क्यू किया.

पत्नी से झगड़ा होने पर कूदा था डैम में
रेस्क्यू के बाद जितेंद्र ने बताया कि पत्नी से मेरा झगड़ा हो गया था. पिछले 5 सालों से बीमार होने की वजह से मैं कोई काम नहीं करता हूं. इसलिए पत्नी ही मजदूरी करके परिवार को पालती है. मैने पत्नी से कुछ पैसे मांगे, लेकिन उसने मुझे नहीं दिए, इसलिए मैं गुस्सा होकर डैम में उतर रहा गया. इसी बीच उठी लहरों को देखकर मैं डर गया और पानी के बीच एक चट्टान को पकड़कर बैठ गया.

Watch Live TV-

Trending news