भोपाल: यदि आपके पास भी ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो बनवा लें, नहीं तो आपको भी 30 हजार या उससे ज्यादा का जुर्मना भरना पड़ सकता है. साथ ही अगर आप ट्रैफिक पुलिस द्वारा भेजे गए चालान नहीं भरते हैं तो भी भारी-भरकरम जुर्माना लगाया जा सकता है. क्योंकि राजधानी भोपाल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसके तहत युवक पर 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM शिवराज इन प्रोजेक्ट्स को देंगे मंजूरी, अब घायलों की नहीं जाएगी जान 


दरअसल, भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने अशोक पचौरी नामक युवक पर हेलमेट ना पहनने और ड्राइविंग लाइसेंस ना होने के उल्लंघन के पांच मामले दर्ज किए गए थे. ट्रैफिक पुलिस की ओर से भेजी गई सूचना के बाद भी अशोक पचौरी ट्रैफिक पुलिस कार्यालय में जुर्माना नहीं जमा किए और ना ही उपस्थित हुए. 


MP उपचुनाव: युवक ने पूछा 'दलबदल' का सवाल तो चुप हो गए शिवराज के कैबिनेट मंत्री


जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने सीजेएम निशिथ खरे की अदालत में चालान पेश किया था. मामले को सुनने के बाद सीजेएम निशिथ खरे ने अशोक पचौरी पर 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. 


Watch Live TV-