होमवर्क ना करने पर हैवान बना टीचर, डंडे से की मासूम बच्चे की पिटाई, आंख में लगी गंभीर चोट
Advertisement
trendingNow12519881

होमवर्क ना करने पर हैवान बना टीचर, डंडे से की मासूम बच्चे की पिटाई, आंख में लगी गंभीर चोट

Arwal Teacher News: बिहार के अरवल में एक टीचर ने छात्र की इस तरह पिटाई कर दी कि उसकी आंख पर गंभीर चोट आ गई. बताया जा रहा है कि शिक्षक ने 12 वर्षीय छात्र की पिटाई सिर्फ इसलिए की थी क्योंकि उसने होमवर्क नहीं किया था. 

होमवर्क ना करने पर हैवान बना टीचर, डंडे से की मासूम बच्चे की पिटाई, आंख में लगी गंभीर चोट

Arwal News: बच्चा अगर टीचर की तरफ से दिया गया होमवर्क ना करे तो उसे डांटा जाता है, या फिर अक्सर देखा गया है कि कुछ टीचर बच्चों की हल्की पिटाई भी कर देते हैं. हालांकि कई बार टीचर बच्चे को बेरहमी या फिर बहुत लापरवाही के साथ सजा देते हैं. जिसकी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हाल ही में एक ऐसी ही घटना बिहार से सामने आई है. यहां एक शिक्षक पर बच्चे की आंख घायल करने का आरोप लगा है. 

बिहार के अरवल जिले के एक स्कूल में होमवर्क पूरा न करने पर शिक्षक की तरफ से कथित तौर पर बच्चे की पिटाई की गई. पीटे जाने के बाद 12 वर्षीय एक लड़के की आंख में गंभीर चोट लग गई. यह पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने पीड़ित के परिवार की शिकायत के बाद जिले के उमराबाद इलाके में निजी स्कूल के शिक्षक और प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पीड़ित बच्चा 5वीं कक्षा का छात्र है, चोट लगने के बाद बच्चे को पटना के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: Bijnor Murder: कलयुगी पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या? एक बाइक से खुल सकती है सारी पोल

मुझे डंडे से मारा: पीड़ित छात्र

पत्रकारों से बात करते हुए पीड़ित अमित राज ने कहा,'13 नवंबर को होमवर्क न करने पर मेरे टीचर ने मुझे डंडे से पीटना शुरू किया, जिससे मेरी बाईं आंख में गंभीर चोट लग गई. मैंने अपने माता-पिता को बताया और वे तुरंत मुझे इलाज के लिए अस्पताल ले गए.' पीड़ित के परिवार के सदस्यों ने कहा कि लड़के को अधिक विशेष देखभाल के लिए पटना के एक अस्पताल में रेफर किया गया था. उन्होंने यह भी दावा किया कि डॉक्टरों ने उन्हें बताया था कि आंख की चोट गंभीर प्रकृति की है.

मामले की चल रही जांच:

अरवल के एसपी राजेंद्र कुमार भील ने घटना को लेकर कहा,'अमित के परिवार के सदस्यों ने रविवार को शिक्षक और स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. छात्र को चोट पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच चल रही है.' उन्होंने कहा कि घटना के बारे में स्कूल प्रशासन और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने यकीन दिलाया कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और उसे कानून के तहत कड़ी सजा दी जाएगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news