madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के भोपाल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपनी बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया. 6 साल की मासूम ने अपने बचाव में अपना हाथ आगे किया, इस दौरान उसकी 3 उंगलियां कट गई. मासूम को बचाने आए आरोपी के बड़े भाई पर भी उसने हमला कर दिया. दोनों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और थाने लेकर गई, लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद उसकी मौत हो गई. 


क्या है पूरा मामला 
मामला छोला मंदिर इलाके का है, केंची छोला का रहने वाला कमल रायकवार शाम को घर आया है. आरोपी कमल शराब पीने का आदी है. आरोपी के छोटे भाई ने बताया कि उसकी भाभी ने 5 साल पहले आत्महत्या कर ली थी. उनकी बेटी की उम्र 6 साल है. भाई ने शराब के नशे में बेटी पर छुरी से हमला कर दिया. इस दौरान बड़े भाई ने बीचबचाव किया तो उन्हें भी छुरी मार दी. इस हमले में बेटी के सिर और गले में तो वहीं भाई के सिर में चोट आई. 


12 घंटे बाद हुई मौत 
इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और थाने लेकर आई. आरोपी के भाई की शिकायत के आधार पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने 12 घंटे तक हिरासत में रखने के बाद उसे छोड़ दिया. पुलिस ने जवान आरोपी को घर छोड़कर गए, लेकिन पुलिस के लौटते ही युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया.


आरोपी का लिवर था खराब
आरोपी युवक की संदिग्ध मौत के बाद हड़कंप मच गया. मामले को लेकर थाना प्रभारी सुरेशचंद्र नागर का कहना है कि, युवक की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट मिल गई है. रिपोर्ट में लिवर खराब होने की वजह से मौत की वजह सामने आई है. उन्होंने बताया कि दो पुलिसकर्मी उसे छोड़कर रवाना हो गए थे. इसके बाद उसकी मौत हुई है.