madhya pradesh news-मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौघोगिकी परिषद और राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद रवींद्र भवन परिसर में 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन कर रहे हैं. इस आयोजन में भोपाल के छात्रों ने कई नए तरह के मॉल प्रस्तुत किए हैं. वहीं जयपुर के स्कूल के छात्रों और उनके शिक्षक ने मिलकर लड़कियों की सुरक्षा के लिए तैयार किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्कूल के छात्र और शिक्षकों का बनाया यह जूता सामने वाले को करंट का झटका देगा. 


खास है यह जूता
यह जूता महिल सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया है, यह जूता एक ओर जहां सामने वाले को करंट का झटका देगा, वहीं दूसरी और यह जीपीएस से भी कनेक्ट रहेगा. इस जूते को 'सेफ स्पोर्क' नाम दिया गया है. इसमें एक रीचार्जेबल बैटरी लगाई गई है,  जो सामने वाले को नॉन-लीथल इलेक्ट्रिक शॉक देती है. हालांकि यह शॉक जानलेवा नहीं है, लेकिन इससे व्यक्ति अचेत हो सकता है. यह जूता उन महिलाओं और लड़कियों के लिए डिजाइन किया गया है, जो अकेले बाहर जाती हैं.


जूते में यह हैं फीचर
शिक्षिका शुभी शर्मा ने बताया कि इस जूते में एक पुश बटने है, जो अटैकर को शॉक देता है. यह बटन जूते के सामने या साइट में छिपा हुआ होता है, जिसे आप बिना हाथ लगाए जूता पहने ही एक्टिवेट कर सकते हैं. इस शॉक के कारण अटैकर डिस्टेंस बनाए रखेगा और पास नहीं आएगा. इसमें एक जीपीएस सिस्टम भी है, जो जुड़े हुए तीन नंबरों को खतरे की स्थिति में लोकेशन सहित मैसेज भेजता है. इसके साथ ही यह वीडियो रिकॉर्डिंग भी करता है, ताकि एविडेंस तैयार किया जा सके.


20 से ज्यादा लोगों को दिया
इस जूते के लिए 600 से ज्यादा लोगों पर सर्वे किया, ताकि यह समझा जा सके कि महिलाओं और लड़कियों को किन परेशानियो को सामना करना पड़ता है. शुभी ने बताया कि इसके बाद एक एनजीओ के माध्यम से 20 लोगों को इसे दिया भी है. इसकी कुल लागत 600 से 700 रुपए के बीच आई है. 


यह भी पढ़े-मां ने की दूसरी शादी तो बौखलाया बेटा, बंदूक लेकर पहुंचा पिता के घर, चला दी गोली


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!