भाजपा नेत्री और मरीज के परिजनों ने डॉ. पर किया हमला, ICU वार्ड में छुपकर बचाई जान
दरअसल, राजगढ़ फाटक दतिया के बुंदेलखंड हॉस्पिटल में एक महिला मरीज को परिजन भर्ती कराने ले गए थे. वहीं, महिला की अचानक हालत विगड़ने पर परिजन कोविड-19 वार्ड में लेकर दाखिल हो गए. जबकि उनके पास कोविड-19 की रिपोर्ट नहीं थी.
दतिया: मध्य प्रदेश के दतिया जिला चिकित्सालय के कोविड सेंटर में कोविड इंचार्ज डॉ. हेमन्त जैन पर कोविड सेंटर में घुसकर मरीज के परिजनों ने हमला कर दिया. जिससे वे घायल हो गए. डॉ. हेमंत पर हमले की खबर पर पहुंचे दतिया कलेक्टर ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए हैं. वहीं, दतिया पुलिस अधीक्षक ने व्हाट्सऐप पर एक मैसेज भेजकर सभी से संयम बरतने के साथ एक दूसरे की मदद की अपील की है.
तीन दिनों से नक्सलियों के कब्जे में है DRG जवान, पत्नी की अपील- मेरे पति को रिहा कर दो
दरअसल, राजगढ़ फाटक दतिया के बुंदेलखंड हॉस्पिटल में एक महिला मरीज को परिजन भर्ती कराने ले गए थे. वहीं, महिला की अचानक हालत विगड़ने पर परिजन कोविड-19 वार्ड में लेकर दाखिल हो गए. जबकि उनके पास कोविड-19 की रिपोर्ट नहीं थी. इस पर डॉ. हेमंत ने परिजनों से कहा कि सीरियस मरीज को बिना कोविड-19 रिपोर्ट के अंदर नहीं लिया जा सकता है. इसलिए मरीज को पहले जनरल वार्ड में भर्ती कराए.
बस इसी बात पर मरीज के परिजनों और भाजपा नेत्री व पूर्व भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष सुलक्षणा गंगोटिया ने उन पर हमला कर दिया. बचने के लिए डॉ. जैन ICU वार्ड में घुस गए, फिर भी मरीज के परिजन नहीं माने और उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. इस हमले से भयभीत डॉ. हेमंत जैन ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.
WATCH LIVE TV