भोपाल में डिजिटल अरेस्ट का नया तरीका, पुलिस की वर्दी में ठग ने चली चाल, युवक ने ऐसे किया बेनकाब
![भोपाल में डिजिटल अरेस्ट का नया तरीका, पुलिस की वर्दी में ठग ने चली चाल, युवक ने ऐसे किया बेनकाब भोपाल में डिजिटल अरेस्ट का नया तरीका, पुलिस की वर्दी में ठग ने चली चाल, युवक ने ऐसे किया बेनकाब](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2024/12/14/3507206-7.jpg?itok=K-LTwOc0)
MP News: भोपाल में एक युवक को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास किया गया. ठग ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर युवक को डराया कि उसके नंबर से मशहूर हस्तियों को एक्सटार्शन के लिए कॉल किए जा रहे हैं.
Bhopal News: सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही डिजिटल अरेस्ट के मामले भी बढ़ रहे हैं. पढ़े-लिखे लोग भी डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो रहे हैं. टेलीकॉम कंपनियों द्वारा जागरूकता फैलाने के बावजूद ये मामले कम नहीं हो रहे हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है, जहां एक युवक से साइबर ठगी की कोशिश की गई. लेकिन युवक की सूझबूझ के चलते ठगी नहीं हो पाई.
यह भी पढ़ें: क्रिसमस पर बच्चों को सैंटा नहीं बना पाएंगे स्कूल, पहले पेरेंट्स से लेनी होगी इजाजत!
पुलिस की वर्दी में ठग ने चली चाल
दरअसल, भोपाल के शाहपुरा निवासी अनिरुद्ध नाम के युवक के साथ साइबर ठगी की कोशिश की गई. ठग खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर ठगी की कोशिश कर रहा था. इतना ही नहीं बातचीत के दौरान जालसाज युवक से उसका आधार कार्ड भी मांग रहा था. युवक के कॉल डिस्कनेक्ट करने के बाद भी ठग काफी देर तक कॉल करता रहा. हालांकि युवक ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया जिससे उसकी सूझबूझ से ठग का खेल बिगड़ गया.
पुलिस की वर्दी वाले ठग का युवक ने बनाया वीडियो
बता दें कि ठग फर्जी इंस्पेक्टर बनकर युवक से उसका आधार कार्ड मांग रहा था. इसी दौरान युवक ने आरोपी का वीडियो बना लिया और बोला- तुम पूरा सेटअप कैसे बनाते हो, इसमें बहुत मेहनत लगती होगी. यह सुनते ही ठग ने फोन काट दिया. लेकिन ठग की ठगी बंद नहीं हुई. वह बार-बार युवक को फोन करता रहा. इसके बाद युवक ने अपनी सूझबूझ से उसका वीडियो बना लिया और इस मामले की शिकायत पुलिस के साइबर विभाग से की.
यह भी पढ़ें: आज एमपी के 60 लाख छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप, सीएम मोहन यादव ट्रांसफर करेंगे पैसे
ठग ऐसे बना रहा था शिकार
अनिरुद्ध मुंबई की एक कंपनी में ग्राफिक्स डिजाइनर का काम करते हैं. फिलहाल वह घर से ही काम कर रहे हैं. शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे उनके मोबाइल पर प्लस 97 सीरीज का कॉल आया. सीरीज देखने के बाद उन्हें कॉल करने वाले पर पहले से ही शक हो गया था. जैसे ही उन्होंने कॉल उठाया तो उन्हें डराया गया कि उनके नंबर से मशहूर हस्तियों को धमकी दी गई है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस नंबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. आपको तुरंत सरेंडर करना होगा. क्राइम ब्रांच के ऑफिस आ जाइए, नहीं तो आपको घर से ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पहली कॉल कटने के बाद आरोपी ने तुरंत अनिरुद्ध से वीडियो कॉल पर बात की. फिर पुलिस की वर्दी पहने ठग ने युवक से कहा कि उन्हें गिरफ्तारी देनी होगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!