Lal Krishna Advani Health Update: भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी की एक बार फिर तबीयत खराब हो गई है. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Trending Photos
Lal Krishna Advani Health Update: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी का न्यूरोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर विनीत सूरी की देखरेख में इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
आपको बता दें कि लाल कृष्ण आडवाणी का मध्य प्रदेश से खास नाता रहा है और वह MP से सांसद चुनकर संसद भी जाना चाहते थे. आइए आपको बताते हैं लाल कृष्ण आडवाणी का मध्य प्रदेश से क्या नाता रहा है....
भोपाल से चुनाव लड़ना चाहते थे आडवाणी?
बता दें कि भारत रत्न से सम्मानित बीजेपी के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने 2014 का लोकसभा चुनाव गुजरात से लड़ा था. लेकिन उनकी इच्छा थी के वे मध्य प्रदेश चुनाव लड़ें. लाल कृष्ण आडवाणी एमपी की राजधानी भोपाल ले चुनाव लड़ना चाहते थे. हालांकि 2014 में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आडवाणी को गांधीनगर से चुनावी मैदान में उतारा था. हालांकि, ऐसा कहा जाता है कि बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति के इस फैसले के बावजूद भी वो भोपाल से चुनाव लड़ने पर अड़े हुए थे. इसको लेकर उस दौरान कई दिनों तक सस्पेंस की भी स्थिति बनी हुई थी.
इसके बाद आखिरकर उन्होंने गांधीनगर से ही चुनाव लड़ा था. जहां से उन्होंने बंपर वोटों के साथ शानदार जीत हासिल की थी. बताते चले कि 2014 के भारतीय आम चुनाव में, गांधीनगर में लाल कृष्ण आडवाणी ने 773,539 वोट हासिल किए थे. चुनाव में आडवाणी ने कुल वोट शेयर का 68.12% हासिल किया था और कांग्रेस के किरीटभाई ईश्वरभाई पटेल को 290,418 वोटों से हराया था.
इसी साल सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से किया गया सम्मानित
बता दें कि इससे पहले अगस्त महीने में लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी थी. इस दौरान भी आडवाणी को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर, 1927 को पाकिस्तान के कराची में हुआ था. 8 नवंबर को ही उन्होंने अपना 98 वां जन्मदिन मनाया है. इसी साल उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!