CBSE Date Sheet 2025: छात्रों के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है. बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. शैक्षणिक सत्र 2024- 25 के लिए होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम और तारीखों का लाखों स्टूडेंस इंतजार कर रहे थे. जारी हुई डेट के मुताबिक 15 फरवरी से परीक्षा की शुरुआत होगी. एग्जाम की पूरी लिस्ट आप सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब होंगे एग्जाम
मिली जानकारी के अनुसार पता चला गै कि 10वीं का पहला एग्जाम अंग्रेजी का होगा, वहीं 20 फरवरी को सांइस का एग्जाम होगा इसमें सिर्फ एक दिन की छुट्टी की गई है, इसके अलावा सोशल साइंस का एग्जाम 25 फरवरी को होगा, 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए आखिरी एग्जाम 18 मार्च को कम्प्यूटर एप्लिकेशन्स, IT या AI का होगा. 


इसके अलावा 12वीं का पहला एग्जाम 15 फरवरी को है, इस दिन इंटरप्रेन्योरशिप का एग्जाम है, इसके अलावा 21 फरवरी को फिजिक्स के पेपर होंगे, वहीं 27 फरवरी को केमिस्ट्री का पेपर होगा, जबकि 11 मार्च को इंग्लिश का पेपर होगा, इसके अलावा 15 मार्च को हिंदी की परीक्षा होगी, वहीं 4 अप्रैल को साइकोलॅाजी का पेपर होगा. 


मिलेगा फायदा
CBSE ने इस बार जल्द ही डेट सीट जारी कर दी है. इसकी वजह से छात्रों को फायदा मिलेगा, वो सही तरीके से अपनी प्लानिंग कर सकते हैं. बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब डेट शीट परीक्षा शुरू होने से करीब 86 दिन पहले जारी की गई है.  पिछले साल की तुलना में ये 23 दिन पहले जारी हुई है. ऐसा करने का उद्देश्य स्टूडेंट की तैयारियों में रखने के लिए किया गया है. डेट शीट जारी होने पर छात्रों में उत्साह भी है, वो अपनी तैयारियों पर पूरी तरह से जो दे सकते हैं. 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!