MP का छिपा हुआ खजाना था सरसी आईलैंड, अब बनेगा नई पहचान, सीएम ने किया उद्घाटन
Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शहडोल में ब्यौहारी विधानसभा के सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का उद्घाटन किया. यह टापू बाणसागर बांध के बैकवाटर क्षेत्र में स्थित है. रिसॉर्ट में आने वाले पर्यटकों को बोट क्लब, रेस्तरां और मनोरंजन सुविधाओं का आनंद मिलेगा.
MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल शनिवार को शहडोल जिले के दौरे पर आए. यहां उन्होंने ब्यौहारी विधान सभा के सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का उद्घाटन किया. सीएम ने पर्यटन विभाग के आइलैंड में बोट क्लब में हिस्सा लिया और आदिवासी समाज के लोगों के साथ नृत्य में भी शामिल हुए. सरसी आइलैंड रिसॉर्ट प्रदेश का सबसे बड़ा आइलैंड हैं, जहां अब पर्यटक घूमने के लिए आ सकते हैं.
यह रिसॉर्ट जिले के बाणसागर बांध के बैकवाटर क्षेत्र में स्थित है. रिसॉर्ट में आने वाले पर्यटकों को बोट क्लब, रेस्तरां और मनोरंजन सुविधाओं का आनंद मिलेगा. सीएम ने अपनी X पोस्ट कहा- विश्व मध्यप्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य से परिचित होगा. आज जनकल्याण पर्व के अंतर्गत सरसी, जिला शहडोल में प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण "सरसी पर्यटन केन्द्र एवं आइलैंड रिसॉर्ट" का लोकार्पण किया. यह पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर मध्य प्रदेश की नई पहचान बनेगा. सीएम यादव ने खुद सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का उद्घाटन करने के बाद इलेक्ट्रिक बोट की सवारी का आनंद लिया.
352 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री ने जन सभा को संबोधित किया और 352 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया. सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. कहा कि जो श्रीराम कृष्ण का न हो सका वो किसी और का कैसे सगा हो सकता. श्रीराम कृष्ण का नाम तुम्हारे छाती में पाव रखकर सुनाएंगे और कहा कि कांग्रेस लगातार सनातन का अपमान करती है. बंगलादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे तब कांग्रेस की बोलती बंद हो जाती है. हमारे देश के प्रधानमंत्री विकास कार्यों को गति दे रहे हैं और पूरे विश्व में भारत देश का मान बढ़ा रहे हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!