भोपालः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं निरस्त कर दी, 12वीं की परीक्षा को फिलहाल स्थगित किया गया. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते देख सीएम ने शादियों के साथ ही पाबंदियों में ढील को लेकर निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि कोरोना कर्फ्यू को देखते हुए आगे क्या-क्या किया जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतने साल और रहेगा कोरोना
कोरोना के कारण शादियां रोकने पर सीएम ने अपने भांजे-भांजियों से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि अभी जान बचाना जरूरी है, वायरस तीन-चार साल और रहेगा, हमें खुद ही इसके हिसाब से ढलना होगा. संक्रमण की रफ्तार अब कम होने लगी है, कुछ जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से भी कम हो गया. संक्रमण की कड़ी को पूरी तरह से तोड़ना है, इसी के चलते कोरोना कर्फ्यू में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं दी जा सकती. 


सीएम ने जिला प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि जहां संक्रमण कम है, वहां आपदा प्रबंधन समूह कर्फ्यू खोलने का फार्मूला बना लें. गांव, वार्ड, ब्लॉक और जिला आपदा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों से सीएम ने कहा कि इस काम में आप भी सहयोग करें, कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाना सिर्फ कलेक्टर-कमिश्नर के वश की बात नहीं.


यह भी पढ़ेंः- कोरोना के सुधरे हालातः पिछले 24 घंटे में 11,671 स्वस्थ, पॉजिटिविटी रेट 11.8 फीसदी 


अभी नहीं खोल सकते लॉकडाउन
सीएम ने कहा कि कुछ दिनों पहले प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 25 फीसदी तक था, जो घटकर शुक्रवार को 11.8 पर आ गया. पिछले 7 दिनों में 14.8 फीसदी पॉजिटिविटी रेट रहा. लड़ाई लंबी है, किल कोरोना अभियान की टीम के साथ ही आपदा प्रबंधन के सदस्य भी जाएं और जांच करें. हालात को देखते हुए अभी लॉकडाउन पाबंदियों में ढील नहीं दी जा सकती.


कुंडी खटखटाकर लें टेस्ट
सीएम ने कहा किल कोरोना के तहत लोगों के घर जाएं और कुंडी खटखटाएं. सर्दी-खांसी छिपाने के लिए लोग दरवाजा नहीं खोल रहे. जो भी संदिग्ध दिखे, उनका टेस्ट कराएं. घरों में जगह न मिले तो पंचायत या स्कूल को आइसोलेशन वार्ड बनाएं. संक्रमित घरों को अलग कर गांव को कोरोना से बचाएं. 


यह भी पढ़ेंः- कोरोना का असर: एक साल से अंगदान बंद, किडनी और लिवर के मरीजों को नहीं मिल रहे डोनर


5.29 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया
सीएम ने इसके साथ ही कहा कि प्रदेश में किसी भी स्थिति में कालाबाजारी सहन नहीं की जाएगी, ब्लैक फंगस का निशुल्क इलाज होगा. किसान अब 30 जून तक अपना ऋण चुका सकेंगे. 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन जल्द लगे, इसके लिए 5.29 करोड़ वैक्सीन डोज का ऑर्डर दिया गया. इस माह 10 लाख डोज मिल जाएंगे. बाकी भी जल्द ही उपलब्ध होंगे.  


यह भी पढ़ेंः- छत्तीसगढ़: कक्षा पहली से 12वीं तक के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू


WATCH LIVE TV