Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार, 20 नवंबर, 2024 को राज्य में होने वाले चुनावों के कारण सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव 20 नवंबर (बुधवार) को एक ही चरण में होंगे.
इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने विधानसभा आम चुनाव, 2024 के लिए भी राज्य में बैंकों को छुट्टियां दी हैं. RBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार, 20 नवंबर को महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे. यानी 20 नवंबर को बेलापुर, मुंबई और नागपुर जैसे सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, 20 नवंबर को बैंक बंद होने से ऑनलाइन बैंक लेनदेन प्रभावित नहीं होगा.
डिजिटल बैंकिंग के साथ-साथ यूपीआई प्लेटफॉर्म भी चालू रहेंगे. ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि अगर उन्होंने अभी तक मोबाइल और नेट बैंकिंग के लिए साइन अप नहीं किया है तो वे ऐसा कर लें ताकि उनका काम प्रभावित न हो. वहीं, ATM भी चालू रहेंगे.
क्या 20 नवंबर को शेयर बाजार बंद रहेगा?
20 नवंबर को शेयर बाजार खुला रहेगा या नहीं, इस पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. शेयर बाजार पर नजर रखने वाले लोग 2024 में शेयर बाजार की छुट्टियों की सूची देख सकते हैं और बीएसई की वेबसाइट पर छुट्टियों की सूची देख सकते हैं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मौके पर 20 नवंबर को शेयर बाजार बंद रहेगा.
लोग बीएसई की वेबसाइट पर जाकर 'ट्रेडिंग हॉलिडे' विकल्प पर क्लिक करके 2024 में शेयर बाजार की छुट्टियों की सूची देख सकते हैं. 20 नवंबर के बाद क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को शेयर बाजार बंद रहेगा. आम तौर पर शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.