प्रमोद शर्मा/विदिशाः CM Shivraj Marriage in Vidisha: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) बुधवार देर रात अचानक विदिशा दौरे पर आ गए. यहां वह अपनी पत्नी के साथ मुखर्जी निगर स्थित सुंदर सेवा आश्रम पहुंचे. जहां तीन बेटियों की शादी की तैयारियां हो रही थीं. CM ने बताया कि इन तीनों बेटियों की देखभाल की जिम्मेदारी उन्होंने आश्रम को दी थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पत्नी के साथ करेंगे कन्यादान
तीन बेटियों की शादी की तैयारियां उनक पत्नी साधना सिंह ने करवाई. उन्हीं तैयारियों का जायजा लेने CM खुद अपनी पत्नी के साथ सुंदर सेवा आश्रम पहुंचे. तीनों ही बेटियों को आशीर्वाद दिया. CM शिवराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी पत्नी ने शादी की तैयारियां पहले कर ली हैं. अब खुशी का मौका है, 15 को शादी है, वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर तीनों का कन्यादान करेंगे.


यह भी पढ़ेंः- CM शिवराज का निर्देश, नहीं होनी चाहिए बिजली कटौती, इन लोगों को सौंपा जाए बिल वसूली का काम


1998 में लाए थे तीनों बेटियों को
CM ने बताया कि 1998 में वह इन तीनों बेटियों को अपने साथ लाए थे, उनके लालन-पालन की जिम्मेदारी विदिशा के मुखर्जी नगर स्थित सुंदर सेवा आश्रम को दी. तब से ही तीनों यहीं रह रही हैं. 1998 में तीनों करीब ढाई साल की थीं. तीनों ही बेटियां बड़ी हो गईं, 15 जुलाई को उनकी शादियां संपन्न होंगी.


यह भी पढ़ेंः-  एक बारात ऐसी भी! कम खर्च का संदेश देने, फूलमालाओं और गुब्बारों से सजीं बैलगाड़ियां, धूमधाम से दुल्हन लेने पहुंचे बाराती


WATCH LIVE TV