Bhopal Saurabh Sharma Case: 54 किलो सोने और 10 करोड़ रुपये कैश वाले मध्य प्रदेश आरटीओ के पूर्व सिहापी सौरभ शर्मा केस में मंगलवार को नया मोड़ सामने आ गया है. कोर्ट के बाहर से लोकायुक्त की टीम ने सौरभ शर्मा को गिरफ्तार किया. एक दिन पहले भी सौरभ शर्मा कोर्ट में आया था, जहां उसने सरेंडर करने का आवेदन दिया था. अब इस मामले कांग्रेस नेता अरुण यादव ने जांच एजेंसियों पर सवाल उठाए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अरुण यादव ने X पर रिखा- सौरभ शर्मा के राज से किन किन पर गिरेगी गाज? जब सौरभ शर्मा के मामले में लुक आउट नोटिस जारी था तो फिर जांच एजेंसियों को उसके देश एवं प्रदेश में आने का क्यों पता नहीं लगा? एजेंसियां जांच के लिए हैं या सभी जांच एजेंसियां सौरभ शर्मा को बचाने में लगी हैं? सौरभ शर्मा 24 घण्टे तक भोपाल में कहां रुका, जांच एजेंसियां पूरी रात क्यों सोई रही? क्या यह भी सच है कि इन 24 घण्टों में उसे संरक्षण दिलाने की सारी व्यवस्थाएं मौजूदा मंत्रिमंडल के किसी सदस्य ने की थी? क्या सौरभ शर्मा से होने वाली पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग सार्वजनिक होगी?


कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने
इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा का बयान भी सामने आया है. शर्मा ने कहा कि 41 दिन के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार करके आपने क्या कर लिया है. क्या 66 पन्ने की डायरी का लेखा जोख और नाम या सांकेतिक नाम थे, क्या उन पर जांच हुई क्या, सीबीआई तक मामला पहुंचा क्या. निष्पक्ष निष्पक्षता से जहां से जाए तो सौरभ शर्मा ऐसे ऐसे राज उगल सकता है. मध्य प्रदेश की उस समय की भाजपा की सरकार बेनकाब हो जाएगी. वही बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ने पूरे मामले में आरोपियों के प्रवक्ता के रूप में काम किया है. 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!