MP में कोरोना कहर जारी: आज 13,107 नए मरीज मिले, 75 मौतें भी हुईं, CM ने सभी कलेक्टरों को दिए ये निर्देश
बुधवार को 9,035 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 3,59,755 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं...
भोपाल: कोरोना महामारी की दूसरी लहर मध्य प्रदेश में कहर बरपा रही है. रोज 10 हजार से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं. बुधवार को भी 13,107 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 4,46,811 हो गई है. बुधवार को 75 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,788 हो गया है.
एक्टिव मरीजों की संख्या
बुधवार को 9,035 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 3,59,755 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 82,268 मरीज एक्टिव हैं.
मध्य प्रदेश के चार बड़े शहरों का हाल
इंदौर में 7 मौतें
इंदौर में बुधवार को 1,781 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 94,594 हो गई है. आज 7 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. अब तक जिले में 1,069 मरीजों की मौत हो चुकी है, अभी यहां 13,074 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
भोपाल में 1,709 नए कोरोना पॉजिटिव
राजधानी भोपाल में बुधवार को 1,709 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 73,676 हो गई है. बुधवार को 5 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है.
ग्वालियर में अब तक 295 लोगों की मौत
ग्वालियर में बुधवार को 1,219 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 28,294 हो गई है. ग्वालियर में 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, ग्वालियर में बुधवार तक कुल 295 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं.
जबलपुर में 789 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
जबलपुर में बुधवार को 789 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 29,071 हो गई है. बुधवार को 9 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है.
चौंकाने वाले आंकड़े
कोरोना की दूसरी लहर में अप्रैल के 20 दिनों में रिकॉर्ड 1 लाख 45 हजार 977 संक्रमित मिले हैं, जबकि पहली लहर में इतने केस 236 दिनों में मिले थे. इसी तरह 20 दिनों में 774 मरीजों की मौत हुई है. पहली लहर में मौतों के इस आंकड़े तक पहुंचने में 93 दिन लगे थे. इससे स्पष्ट है कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है.
सीएम शिवराज ने कलेक्टरों को दिए ये निर्देश
प्रदेश में तेजी से फैल रहे संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि पॉजिटिविटी रेट को कम करने का प्रयास करें.
ये भी पढ़ें: MP में अब कोरोना के खिलाफ मैदान में उतरेंगे मंत्री, CM शिवराज ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: छुट्टी पर घर आए जवान का नक्सलियों ने किया अपहरण
WATCH LIVE TV