सिंधिया और गोविंद सिंह पर बयान देकर फंसे दिग्विजय सिंह, थमाया गया 10 करोड़ का नोटिस
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को सौरभ शर्मा केस में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को घसीटने पर मानहानि का नोटिस भेजा गया है. यह नोटिस गोविंद सिंह के वकील की ओर से भेजा गया है.
MP News: मध्य प्रदेश में एक ओर तो RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा केस में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं, दूसरी ओर मामले को लेकर सिसायत भी जोरों पर है. हालांकि, अब इस मुद्दे पर बयानबाजी के लिए कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को नोटिस मिला है. सिंह को यह नोटिस मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर आरोप लगाने पर भेजा गया है. सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और गोविंद सिंह के वकील संजय श्रीवास्तव के जरिए भेजे गए नोटिस में माफी मांगने और 10 करोड़ रुपए मानहानि के मुआवजे के तौर पर देने को कहा गया है.
नोटिस में लिखा है कि अगर दिग्विजय सिंह ने एक महीने के भीतर माफी मांगी या 10 करोड़ रुपये नहीं दिए तो उनके खिलाफ मुकदमा कोर्ट में दर्ज कराया जाएगा. बता दें कि दिग्विजय सिंह ने हाल ही में सौरभ शर्मा केस को गोविंद सिंह राजपूत से जोड़ते हुए कहा था, 'पूर्व सीएम कमलनाथ पर उनकी सरकार में गोविंद सिंह को परिवहन मंत्रालय देने का दबाव था. यह दबाव केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का था. यह क्यों था इसका जवाब खुद सिंधिया देंगे.' इस मामले में दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को गोविंद सिंह को लेकर पत्र लिखा. नोटिस में गया गया है कि सिंह ने अपने बयानों और पीएम को लिखे पत्र के जरिए उनके गोविंद सिंह राजपूत की व्यक्तिगत और पेशेवर प्रतिष्ठा पर हमला किया है.
ये भी पढ़ें- सौरभ शर्मा की मां और नौकर ने खोले काले राज, बताई कार में मिले 52 किलो सोने की सच्चाई
मोदी को लिखे पत्र में किस बात का जिक्र?
दिग्विजय सिंह ने मोदी को लिखे पत्र में कहा कि सौरभ शर्मा को पूर्व परिवहन मंत्री का सीधा संरक्षण प्राप्त था. वह पूर्व परिवहन मंत्री के परिवार के सदस्य की तरह बंगले पर बैठता था. वह वकील साहब संजय श्रीवास्तव के साथ पूरे प्रदेश में परिवहन विभाग के करोड़ों रुपए के लेन-देन का हिसाब किताब करता था. सौरभ शर्मा ने अन्य लोगों के साथ मिलकर आरटीओ बेरियर पर वसूली का ठेका ले लिया था. सिंह ने पीएम से मांग की थी कि केस में लोकायुक्त को हटाकर जांच ईडी और इनकम टैक्स को देना चाहिए. सिंह कहा था कि प्रदेश में इतना बड़ा भ्रष्टाचार कभी देखने को नहीं मिला.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!