Film Pushpa Scene In Real: मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो हाल ही में आई फिल्म पुष्पा के एक सीन से तालमेल खाता है. मामला मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले के सौंसर का है. पुलिस को पता चला है कि अपराधी पिकअप वाहन में गोवंश की तस्करी कर रहे हैं. यही नहीं उन्होंने 2 चेक पोस्ट नाके की बैरिकेटिंग भी तोड़ी. इसके बाद पुलिस 40 किलोमीटर पीछा कर पिकअप वाहन को पकड़ लिया. पिकअप वाहन के चालक के पकड़े जाने पर पता चलता है कि उसमें गौवंश नहीं बल्कि, अवैध रूप से सागौन की तस्करी की जा रही थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने पीछे पुलिस को देख तस्कर घबरा गए. ओवर स्पिडिंग करने लगे. तेज वाहन चलान के चक्कर में तस्करों ने दो बैरिकेट भी तोड़ दिए. हालांकि, तेज रफ्तार में जा रहा तस्करों का वाहन 40 किलोमीटर आगे जाते ही पलट गया. वाहन पलटने की वजह से पुलिस को तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिली. फिलहाल एक तस्कर पकड़ा जा चुका है. पुलिस के हाथ सागौन की लकड़ियां मिलीं. पुलिस पकड़ी गई सागौन की बल्लियों को वन विभाग को सुपुर्द कर रही है. 


पिकअप से निकली सागौन की लकड़ी
सौंसर थाना प्रभारी एबी मर्सकोले बताते हैं कि यह घटना रविवार की देर रात की है. पिकअप वाहन की जांच करने पर 14 सागौन की बल्लियां निकली हैं. वाहन चालक का नाम अभिनय सूर्यवंशी है, जिसे गिरफ्तार कर लिया है. अवैध सागौन सौसर से नागपुर भिजवाई जा रही थी.  फिल्मी अंदाज में किस तरीके से पुलिस उन तस्करों को पकड़ती है उसका वीडियो सामने आया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार पुलिस 40 किलोमीटर तक इन तस्करों का पिछा करते दिखाई दे रही है. वीडियो देख सभी लोग इसे पुष्पा फिल्म के एक सीन से जोड़ रहे हैं.  


बजरंग दल को मिली थी सूचना 
बजरंग दल को पिकअप वाहन से गोवंश तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही बजरंगियों ने पुलिस को तस्करी की जानकारी दी. पुलिस ने भी सौसर में बैरिकेट लगा दिए और पिकअप वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन तस्कर बैरिकेट तोड़कर भाग निकले. पुलिस 40 किमी तक पिकअप का पीछा करती रही, लेकिन वह चिरकुटागोंदी के पास पलट गई. बजरंग दल के जिला महामंत्री राकेश ठाकरे का कहना है कि पिकअप वाहन का पूरी तरह ढके होने की वजह से अंदाजा हुआ कि उसमें गोवंश भरा है. इसलिए इसके बारे में तुरंत पुलिस को खबर दी थी.


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!