भोपालः Bhopal Madhya Pradesh Gold Price Today: मध्य प्रदेश (Gold Price Today Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Gold Price Today Bhopal) में सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव हुआ. भोपाल सर्राफा बाजार (Bhopal Sarafa Bajar Gold Rate) में रविवार को जहां सोने का भाव 48,770 रुपए (Bhopal Gold Rate) और चांदी का भाव 68,640 (Bhopal Silver Price) रुपए था. वहीं इंदौर में रविवार को सोने का भाव 48,770 रुपए (Indore Gold Price) और चांदी का भाव 68,640 रुपए (Indore Silver Price) था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये हैं आज के दाम 
भोपाल के सर्राफा बाजार में 10 अगस्त को 10 ग्राम सोने का भाव 47,780 रुपए रहा. यानी कल की तुलना में करीब 990 रुपए तक भाव गिरे. भोपाल में 22 कैरेट सोने का भाव 43,798 रुपए चल रहा है. इंदौर में इस वक्त 10 ग्राम सोने का भाव 47,780 रुपए हैं. वहीं एक किलोग्राम चांदी के दाम 66,590 रुपए रहा. 


यह भी पढ़ेंः- सरकारी पोर्टल की तरह हूबहू पोर्टल बना हो रही थी रॉयल्टी चोरी और अवैध परिवहन


22 कैरेट में बनता है सोना
ज्वैलरी आइटम में ज्यादातर 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल होता है. कैरेट से ही सोने-चांदी की शुद्धता की पहचान होती है, इन पर उसी हिसाब से हॉल मार्क बना होता है. 24 कैरेट पर 999 लिखा होता है, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. 


यह भी पढ़ेंः- MP के इस जिले में बारिश ने टीकाकरण की रफ्तार पर लगाया ब्रेक, अब तक 10 लाख लोगों को लग चुकी है वैक्सीन


WATCH LIVE TV