जंगल में कैसे पहुंची थी 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश से भरी कार, सामने आई इनसाइड स्टोरी
Saurabh Sharma case: धनकुबेर करोड़पति RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा केस में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इनोवा में मिले 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये कैश से भी कनेक्शन मिला है. सौरभ शर्मा इतने बड़े खजाने को शहर से बाहर भेजने की प्लानिंग कर रहा था.
Madhya Pradesh News: 19 दिसंबर की रात भोपाल के मेंडोरा जंगल में मिली इनोवा क्रिस्टा कार से निकले 52 किलोग्राम सोना और 10 करोड़ रुपये कैश के मामले में नया खुलासा हुआ है. बड़ा सवाल था कि आरटीओ के रिटायर्ड कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के दोस्त चेतन गौर के नाम पर रजिस्टर्ड यह कार रात के समय जंगल में कैसे पहुंची. उसी दिन सौरभ शर्मा और चेतन गौर के ठिकानों पर लोकायुक्त ने रेड मारी थी. दोनों के ठिकानों से कई करोड़ों रुपये के बेनामी संपत्ति मिली. दोनों पर लोकायुक्त और इनकम टैक्स ने केस दर्ज किया और अब तो प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी इस मामले की जांच कर रहा है.
इनोवा क्रिस्टा गाड़ी में मिले सोने और कैश मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. सबसे पहले यह कार खेत में पानी दे रहे शख्स ने देखी थी. कुछ लोग गाड़ी को एकांत में खड़ा करने के बाद कवर से ढक कर चले गए थे. फिर एक फोर व्हीलर में चार गनमैन गाड़ी के पास पहुंचे थे. सभी लोग कार का पहरा दे रहे थे. इतने गनमैन को देख खेत में पानी देने वाले शख्स को शक हुआ. उस शख्स ने रातीबड़ पुलिस को खबर कर दी. फिर क्या था पुलिस की टीम गाड़ी के पास पहुंच गई और सारा माल जब्त कर लिया.
बाहर भेजने की थी प्लानिंग
जिस दिन सौरभ शर्मा के ठिकानों घर और दफ्तर पर लोकायुक्त की रेड पड़ी उस दौरान यह कार भोपाल में घूमती रही. कई जगह से इसके सीसीटीवी फुटेज सामने आए. एक सीसीटीवी में कैमरे में कार को सौरभ शर्मा के घर से निकलते हुए देखा भी जा रहा था. इस बात ने शक को पुख्ता कर दिया कि कार में मिला सौरभ शर्मा का ही था. बताया जा रहा है कि सौरभ शर्मा को लोकायुक्त के छापे की भनक लग चुकी थी. उसने पहले ही इनोवा में सोना और कैश भरकर बाहर भेजने की प्लानिंग कर ली थी.
बाहर भेजने वाले थे गोल्ड और कैश
जांच में खुलासा हुआ है कि सौरभ शर्मा से जुड़े लोग और कार का पहरा दे रहे गनमैन 52 किलो सोने और 10 करोड़ कैश को बाहर भेजने की प्लानिंग कर रहे थे. लगातार बाहर घूम रही कार पर पुलिस को शक हो गया था. इसलिए उसे एकांत में लाकर खड़ा कर दिया था. उसकी सुरक्षा के लिए लगातार पहरा दिया जा रहा था. लोग गाड़ी के बाद पास लेकर पहुंचे थे. आरोपी ऑटो से शहर के बाहर पैसे और सोना करना चाहते थे. मौके पर तुरंत रातीबड़ पुलिस के पहुंचने पर नहीं ले जा पाए.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!