Madhya Pradesh Big News: मध्य प्रदेश के भोपाल केंद्रीय जेल में ISIS आतंकी शाहिद पर जेल में हमला हो गया. हमले के बाद आतंकी शाहिद को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली. घायल आतंकी को बिना पूरी सुरक्षा के जेल गार्ड अस्पताल ले गए. बता दें कि आतंकी की सुरक्षा सिर्फ चार जवानों के हवाले ही छोड़ दी गई. कुछ घंटों बाद पूरी फोर्स अस्पताल पहुंची और आतंकी के चारों तरफ कड़ी सुरक्षा का घेरा बनाया गया. इस घटना के बाद जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली और इसके बाद जेल प्रशासन और पुलिस प्रशासन आमने-सामने आ गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेल के कैदी ने ही किया आतंकी शाहिद पर हमला
बताया जा रहा है कि जेल के अंदर ही राजेश नाम के खूंखार कैदी ने जेल में बंद शाहिद पर हमला कर दिया. हत्या के मामले में सजा काट रहा राजेश पहले भी दो लोगों पर हमला कर चुका है और उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि जेल में बंद शाहिद के तार ISIS आतंकियों से जुड़े हुए हैं. बंदी राजेश के हाथ पैर में हथकड़ी लगाकर रखा जाता है, सिर्फ नहाने के लिए हथकड़ी खोली जाती है. उसी वक्त शाहिद पर हमला किया गया. इससे पहले भी जेल प्रशासन की लापरवाही के चलते दो-तीन कैदी भाग चुके हैं, जिन्हें दोबारा पकड़ा गया था.