MP By-election: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में से एक मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बुधनी और विजयपुर सीट पर होने वाले उप चुनाव के प्रचार प्रसार में नहीं दिखेंगे. बुधनी और विजयपुर में कमलनाथ की जनसभाएं होने वाली थीं. 5 और 6 नवंबर को कमलनाथ जाने वाले थे, जो जनसभा रद्द कर दी गई है. कमलनाथ दोनों विधानसभा सीटों के लिए सभा करने वाले थे. मीडिया के हवाले से पता चला है कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण कमलनाथ के चुनावी दौरे रद्द करने पड़े. कमलनाथ 4 दिन में कई कार्यक्रों के जरिए चुनाव प्रचार करने वाले थे, लेकिन सुबह अचानक कार्यक्रम कैंसिल कर दिए.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विजयपुर उपचुनाव का आगाज होते ही दोनों ही पार्टियों के सट्टा दलों के नेता और पदाधिकारी विजयपुर विधानसभा में अपना डेरा जमाए हुए हैं. विजयपुर विधानसभा में लगातार दोनों सत्ताधारी पार्टियों के नेता जाकर सभाएं आयोजित कर रहे हैं तो वहीं इसी दौरान विजयपुर चुनाव को लेकर के दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों के ऊपर जुबानी बार शुरू हो गए हैं. दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों को लेकर दोनों ही पार्टियों के नेता सियासी हमले बोल रहे हैं. कोई रामनिवास रावत के बीजेपी में जाने पर धन प्रॉपर्टी बनाने को लेकर हो या बचाने को लेकर के जो आरोप लगा रहे हैं. दूसरी ओर पार्टी के लोग प्रत्याशी को लूटेरा आतंकवादी और टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य बता रहे हैं. 


भाजपा ने साधा कांग्रेस पर निशाना
इसी दौरान सियासी बार शुरू हो चुके हैं. हाल ही में विजयपुर उपचुनाव के दौरान मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पाराशर ने बड़ा बयान दिया कि ये कितने बड़े दिग्गज हैं. कमलनाथ अपने बेटे की सीट नहीं बचा पाए. दिग्विजय सिंह खुद चुनाव हार के बैठे हुए हैं तो कितने बड़े दिग्गज है समझ लो ये लोग ओर कहा कि हम तो सबके हित में काम करते हैं. हम जातिवाद के लिए काम नहीं करते. हम जाती उत्थान के लिए काम करते हैं. रामनिवास जी को ये समझ आ गई थी कि कांग्रेस में रहते हुए यहां समाज का भला नहीं हो सकता है. भाजपा है तो भाजपा है तो भारत है बाकी बस बर्बादी की इबारत है. 


कांग्रेस ने किया पलटवार
कांग्रेस के पूर्व मंत्री जय वर्धन सिंह ने लोकेंद्र पाराशर के बयान पर सीधे सीधे बार करते हुए कहा कि ये भाजपा की हल्की सोच है. भाजपा ही वो पार्टी है जो जनता को बांटने का काम करती है. वही भाजपा प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पाराशर के द्वारा कांग्रेस के प्रत्याशी के ऊपर दिए हुए भारत तेरे टुकड़े होंगे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं भगवान राम से प्रार्थना करूंगा कि भगवान श्री राम भाजपा के जो चिरकुट लोग हैं उन्हें सद्बुद्धि दे. भगवान श्री राम और भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना है जो भाजपा के लोग इसे हल्के बयान देते है उन्हें सद्बुद्धि दे.