भोपालः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former CM Kamalnath) के एक संदेश देने के बाद CM शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने भी उन्हें धन्यवाद दिया. यहां तक कि जनता से उसका पालन करने की सलाह दी. कमलनाथ ने सोशल मीडिया के जरिए संदेश भेजते हुए कहा लोग अफवाहों में ना आएं और 21 जून से शुरू हो रहे महावैक्सीनेशन में वैक्सीन अवश्य लगवाएं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'कोरोना को हराना हमारी जिम्मेदरी'
पूर्व CM ने पिछले दिनों कोरोना का इंडियन वेरिएंट वाला बयान दिया था. जिसके बाद से ही सत्तापक्ष बीजेपी उन पर हमलावर हो गई. लेकिन अब उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मध्य प्रदेश को कोरोना वायरस से मुक्त करना हम सबकी जिम्मेदारी है. कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है. प्रदेशवासियों से विनम्र अनुरोध है कि वे 21 जून से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन अभियान में टीका अवश्य लगवाएं.' 


यह भी पढ़ेंः- MP में जोरदार तरीके से शुरू हुआ महा टीकाकरण अभियान, वैक्सीन सेंटर्स पर अभी से लगी लोगों की लाइनें


'अफवाहों में न आएं, स्वस्थ मध्य प्रदेश बनाएं'



 


CM शिवराज ने की सराहना
पूर्व CM के बयान पर अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सराहना की. CM शिवराज ने कमलनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने तो पहले भी कहा था कि कोरोना और वैक्सीनेशन अभियान राजनीति का विषय नहीं है. 


यह भी पढ़ेंः- अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रही योग मैराथन, CM बघेल समेत 10 लाख लोग शामिल


WATCH LIVE TV