Ladli Behna Yojana Kist Update: लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है. इस योजना की शुरुआत महिलाओं और युवतियों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए प्रदेश के पूर्व सीएम द्वारा की गई. कल यानी 10 जनवरी को इस योजना की 20वीं किस्त जारी होनी है. लेकिन इस बार मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 1 लाख 63 हजार महिलाओं को बाल विकास विभाग ने अपात्र घोषित कर दिया है. ऐसे में इन्हें 1250 रुपए की किस्त नहीं मिलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल खाते में आएंगे पैसे
दरअसल, कल यानी 10 जनवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लाड़ली बहना योजना की 20वीं, किस्त जारी की जाएगी. इस दौरान पात्र महिलाओं के बैंक खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे. इसके लिए लगभग सभी दस्तावेजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश पर लाडली बहन योजना के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से एक पत्र जारी किया गया है. पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि, 10 जनवरी 2025 को योजना लाभार्थी महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी.


इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ
एमपी सरकार की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में उम्र का बंधन भी है. इसी वजह से  1 लाख 63 हजार महिलाओं को इस बार 1250 रुपए की किस्त नहीं दी जाएगी. महिला एंव बाल विकास विभाग की ओर से उन महिलाओं को अपात्र घोषित कर दिया गया है, जिनकी उम्र 60 साल से अधिक हो चुकी है. पिछले महीने 11 दिसंबर 2024 को 1.28 करोड़ महिलाओं के खाते में 1572 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए थे. वहीं, इस बार 1 लाख 63 हजार महिलाएं अपात्र घोषित हो गई हैं. ऐसे में अब जनवरी 2025 में 1.26 करोड़ महिलाओं को ही 1250 रुपए की किस्त मिल सकेगी.


जानिए किसे मिलता है इस योजना का लाभ
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए महिला या लड़की की उम्र 01 जनवरी 1963 के बाद और 01 जनवरी 2000 के पहले हुआ हो. परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक न हो. साथ ही महिला या उसके फैमिली में कोई ऐसा मेंबर ना हो, जो आयकर दाता हो. परिवार का कोई अन्य सदस्य केंद्र या राज्य सरकार के किसी विभाग में सर्विस ना करता हो. महिला के फैमिली में कोई सदस्य सांसद, विधायक या जनप्रतिनिधि ना हो और ना ही महिला के ऊपर एक एकड़ से अधिक जमीन हो. 


बीजेपी सरकार ने शुरू की थी योजना
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने विधानसभा चुनाव के कुछ माह पूर्व मई 2023 में यह योजना लागू की थी.  जून 2023 में योजना की पहली किस्त के रुप में 1000 रुपए की राशि महिलाओं के खाते में डाली गई थी. वहीं, अब यह राशि 1250 रुपए दिए जा रहे हैं. लाडली बहना योजना शुरू होने के बाद से अब तक राज्य सरकार द्वारा 20वीं किस्त जारी होने जा रही है. 


ये भी पढ़ें- MP News: सचिव की गाड़ी में 4 घंटे बैठा रहा जहरीला सांप, फिर जो हुआ..,देखकर कांप उठे कर्मचारी अधिकारी


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!