MP News Live Update: MP में पहले चरण में 1 करोड़ से ज्यादा मतदाता करेंगे वोटिंग, बस्तर में ड्रोन से होगी निगरानी

शिखर नेगी Thu, 18 Apr 2024-8:02 pm,

MP News Live Update 18 April 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News Live Update 18 April 2024: आज 18 अप्रैल दिन गुरुवार है. मध्यप्रदेश की 6 सीट और छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर पहले चरण को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं आज मुख्यमंत्री मोहन यादव सागर में रहेंगे, यहां वे प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर लोकसभा प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े का नामांकन दाखिल कराएंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय आज तीन जिलों के दौरे पर बिलासपुर ,कोरबा और महासमुंद में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.


 

नवीनतम अद्यतन

  • MP News
    -पुलिस प्रधान आरक्षक रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
    -ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई
    -ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने आरक्षक हरेंद्र सिंह पालिया बीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हांथो पकड़ा है 

     

  • Chhatarpur News
    छतरपुर में UPSC में चयन होने के बाद किसान का बेटा पहली बार पहुँचा अपने घर
    ढोल नगाड़ों आतिशबाजी और फूल मालाओं से लोगो ने किया स्वागत
    कुलदीप पटेल ने upsc परीक्षा 2023 में पाई है 181वी रैंक
    22 साल के कुलदीप पटेल ने पहली बार मे ही हासिल की उपलब्धि

     

  • Chhattisgarh News
    प्रथम चरण के चुनाव से पहले भाजपा का प्रवेश कार्यक्रम
    पूर्व विधायक समेत करीब 500 लोगों ने किया भाजपा प्रवेश
    प्रवेश कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री अरुण साव मौजूद

     

  • Chhatarpur News
    छतरपुर में मतदान जागरूकता अभियान
    साइकिल रैली के माध्यम से मतदान के लिए किया जागरूक 
     26 अप्रैल को मतदान करने का दिया संदेश
    सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

     

  • Chhattisgarh News
    बिजली करंट की चपेट में आने से 36 वर्षीय युवक की मौत
    तार को डीजे वाहन में जोडते वक्त हुआ हादसा 
    मृतक राकेश साहू रूसे गांव का निवासी 
    मृतक के परिजनों से मुलाकात करने अस्पताल पहुँचे खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल
    चंदनु थाना क्षेत्र के रुसे गांव का मामला

  • Ujjain News
    16 निजी स्कूलों की मनमानी पर डीएम उज्जैन कि बड़ी कार्रवाई!
    स्कूल संचालको पर ठोका 2-2 लाख रुपये का आर्थिक जुर्माना
    निजी स्कूलों के संचालक/प्राचार्य को 7 दिन में जमा करना होगी राशि

     

  • Guna News
    मध्य प्रदेश के गुना शहर के कैंट थानांतर्गत नानाखेड़ी क्षेत्र में से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है
    यहां एक युवक ने एक महिला को कमरे में बंधक बनाकर उसके मुंह और शरीर पर फेवीक्विक डाल दिया और बेरहमी से पिटाई की बीते दिन लड़की किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर अपनी मां के पास पहुंची 
    यहां परिजनों ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है

     

  • Chhindwara Voting Update
    - छिंदवाड़ा में वोटिंग को लेकर तैयारी शुरू
    - 1939 मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई
    - 247 पुलिस पेट्रोलिंग मोबाइल टीम करेगी गश्त
    - 301 मतलदान केंद्र संवेदनशील
    - 84 मतदान केदो पर केंद्रीय रिजर्व बल तैनात रहेगी.
    - अब तक 1 करोड़ की नगद पुलिस ने जब्त

  • 85 plus elderly and disabled vote
    - लोकतंत्र के पर्व पर बुजुर्ग और दिव्यांग ने दी आहूति
    -  लोकसभा आम चुनाव मतदान के पहले राजनांदगांव जिला निर्वाचन विभाग ने आज से हो 85 प्लस और दिव्यांग मतदाताओ के लिए होम वोटिंग की शुरुआत की है.
    -  वोटिंग कार्य दो दिनो तक चलेगा.
    - राजनांदगांव संसदीय सीट क्रमांक 6 में दूसरे चरण में 26 अप्रेल को मतदान होना है।

  • Maihar Gst Raid
    - मैहर में जीएसटी की 14 सदस्यीय टीम ने दी दबिश
    -  लाखो के टैक्स चोरी का हैं मामला
    - 1 कमरे में चल रहे इलेक्ट्रॉनिक शॉप के कार्यलय को भी किया गया सीज
    -  ज्वाइन कमिश्नर के नेतृत्व में चल रही कार्रवाई

  • burhanpur 40 degrees Temperature
    - बुरहानपुर जिले मे तापमान 40 डिग्री पार 
    - MP में भीषण गर्मी का दौर शुरू हुआ
    - आज सीजन का सबसे गर्म दिन रहा
    - गर्म हवा और तेज धूप से बचने के लिये लोग तरह तरह के जतन कर रहे है.
    - शरीर को ठंडा रखने के लिये शीतल पेय का सहारा ले रहे हैं.

  • Raipur News
    - राजधानी रायपुर में गटर साफ करते वक्त दो लोगों की मौत 
    - अशोका बिरयानी के दो कर्मचारियों की मौत 
    - अशोका बिरयानी सेंटर के गटर को साफ करने उतरे थे कर्मचारी 
    - मृतकों में नीलकमल पटेल और डेविड तेलीबांधा थाना क्षेत्र का मामला

  • Press conference of Election Commissioner 
    - निर्वाचन आयुक्त अनुपम राजन की पत्रकार वार्ता
    - मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर होगा पहला चरण का मतदान
    - 29 संसदीय क्षेत्र में कल 6 सीटों पर मतदान
    - प्रथम चरण के मतदान में 88 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
    - सबसे ज्यादा 19 उम्मीदवारों ने जबलपुर में भरा नामांकन
    - बैतूल में केवल 10 उम्मीदवारों ने भरा नामंकन
    - सुबह 7 से 6 बजे तक होगा मतदान
    - नक्सलवाद क्षेत्र में 7 से 4 बजे तक होगा मतदान

  • Raipur Election Commission PC
    - निर्वाचन आयोग की कुछ देर में शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
    -  प्रथम चरण की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग करेगा प्रेस वार्ता 
    - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले करेंगी प्रेस वार्ता को संबोधित
    - प्रथम चरण के लिए मतदान केंद्रों, मतदान दलों, मतदाताओं से जुड़ी जानकारी की जाएगी साझा

  • Jabalpur Election News
    - जबलपुर में चुनावी तैयारी पूरी
    - पोलिंग पार्टियां अपने बूथ के लिए हो रही रवाना
    - जबलपुर के जवाहरलाल नेहरू कृषि महाविद्यालय से हो रही रवाना
    -  मौके पर एसपी और कलेक्टर मौजूद

  • Bilaspur Love Jihad News
    - बिलासपुर में लव जिहाद का मामला सामने आया है
    - आरोपी ने युवती को शादी करने का झांसा देकर शारीरिक व अप्राकृतिक कृत्य कर के शोषण किया.
    -  इस दौरान उसने मोबाइल पर वीडियो बना लिया, जिसे वायरल करने की धमकी देकर मारपीट की, और पैसे भी वसूले.
    -  मामले की रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी युवक के एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

  • Gwalior Suicide Case
    - लॉ छात्र आकृति भदौरिया की खुदकुशी मामला
    - छात्रा के बॉयफ्रेंड पर आत्महत्या के उकसाने का केस दर्ज
    - पड़ाव थाने में बॉयफ्रेंड आदित्य शर्मा पर केस दर्ज हुआ
    - बॉयफ्रेंड ने आकृति को छोड़ दूसरी लड़की से कर ली थी शादी
    - 6 मार्च को आदित्य ने की थी दूसरी लड़की से शादी
    - बॉयफ्रेंड के धोखे से दुखी होकर आकृति ने किले से लगाई थी छलांग
    - 15 अप्रैल को हुई थी घटना, पड़ाव पुलिस कर रही मामले की जांच।

  • MP Narendra Modi visit
    - दूसरे चरण की चुनाव तैयारी में जुटी बीजेपी
    - एमपी के दौरे पर कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
    - प्रधानमंत्री मोदी के एमपी में बैक टू बैक दौरे...
    - अगले एक सप्ताह में तीन बार एमपी आने वाले हैं पीएम मोदी
    - 19 अप्रैल को पीएम का दमोह दौरा...
    - 24 अप्रैल को पीएम मोदी सागर,बैतूल,भोपाल लोकसभा सीटों पर जनसभा/रोड शो.
    - 25 अप्रैल को मुरैना लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री का चुनावी कार्यक्रम.

  • Bemetra Murder News
    - बाड़ी में एक फिट गड्ढे में महिला का शव मिलने से हड़कंप
    - पति पर पत्नी की हत्या कर दफन करने की जताई जा रही आशंका
    - महीने भर पहले ही हुई है शादी.
    - पति ओमप्रकाश वर्मा रविवार से चल रहा फरार
    - मृतक महिला का नाम रश्मि वर्मा
    - परपोडी थाना के लुक गांव की घटना

  • fourth phase Gazette notification issued 
    -  आम चुनाव के चौथे चरण के लिए गजट अधिसूचना जारी 
    - चौथे चरण में 10 राज्यों आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर की 96 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा.
    -  चौथे चरण का मतदान 13 मई को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कराया जाएगा.

  • CM Mohan Yadav Bhind Visit
    - मुख्यमंत्री मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर आज भिंड पहुंच रहे हैं
    - भाजपा प्रत्याशी सांसद संध्या राय के नामांकन पत्र दाखिले में उपस्थित रहेंगे
    - मुख्यमंत्री मोहन यादव, भिंड में रोड शो भी करेंगे सीएम

  • Mandla First Phase Voting 
    - चुनाव से पहले मतदान कर्मी की मौत
    - मतदान केंद्र रवाना हो रहा था कर्मचारी
    - मतदान के लिए रवाना होने से पहले बिगड़ी तबीयत 
    - मतदान सामग्री वितरण केंद्र की घटना
    - अस्पताल में इलाज के दौरान मौत 
    - कर्मचारी मनीराम कांवरे, सहायक प्राध्यापक की मौत 
    - बिछिया विधानसभा में लगी थी ड्यूटी

  • First Phase Voting 19 April
    - पहले चरण के वोटिंग का काउंटडाउन शुरू
    - 19 अप्रैल को 6 लोकसभा सीटों पर होगा चुनाव
    - पहले चरण के मतदान के लिए आज मतदान दल होगा रवाना
    - छह लोकसभा सीटों पर 98 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
    - 19 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 तक होगा मतदान...

  • Chhatarpur Road Accident
    - छतरपुर में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदा
    - युवक की हुई मौके पर दर्दनाक मौत
    - बमनोरा थाना क्षेत्र के सेवार गुलाई की घटना
    - दुर्घटना के बाद वाहन मौके से फरार
    - मृतक की भी नहीं हुई शिनाख्त
    - पुलिस जांच में जुटी

  • Election Nomination forms fourth phase 
    - चौथे चरण के लिए आज से भरे जायेंगे नाम निर्देशन-पत्र
    - आठ लोकसभा क्षेत्रों में 13 मई को होगा मतदान
    - मध्यप्रदेश में 4 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव...
    - चौथे चरण में मध्यप्रदेश के 8 लोकसभा क्षेत्रों में आक नाम निर्देशन-पत्र भरे जायेंगे
    - चौथे चरण में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र देवास उज्जैन, मंदसौर, रतलाम , धार, इंदौर, खरगौन, खण्डवा में मतदान कराया जायेगा.
    - चौथे चरण के लिए निर्वाचन की अधिसूचना आज जारी होगी
    - आज से नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये जाएंगे..

  • jitu patwari congress News
    - पीसीसी चीफ जीतू पटवारी आज करेंगे चुनावी प्रचार.
    - नरसिंहपुर , तेंदूखेड़ा और गाडरवारा के दौरे पर रहेंगे पटवारी.
    - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा और गाडरवाड़ा के चीचली में जनसभा को संबोधित करेंगे...
    - सुबह 9:00 बजे सड़क मार्ग से कार द्वारा बॉडी, बरेली, उदयपुर मार्ग से होते हुए तेंदूखेड़ा पहुंचेंगे
    - कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे.

  • Power cuts In bhopal
    - भोपाल के 20 इलाकों में आज बिजली कटौती रहेंगी
    - मेंटेनेंस के चलते 4 से 5 घंटे बिजली होगी कटौती
    - राजधानी भोपाल के 20 से अधिक इलाकों में आज 4 से 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी
    - मेंटेनेंस के चलते इन इलाकों में बिजली की सप्लाई नहीं की जाएगी.
    - बाग मुगालिया, साकेत नगर, महाबली नगर, शिवनगर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके 5 घंटे बिजली कटौती रहेंगी

  • CM Vishnudeo Sai News
    - सीएम विष्णु देव साय आज तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे
    - सीएम बिलासपुर ,कोरबा और महासमुंद में आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल 
    - बिलासपुर और कोरबा के नामांकन रैली में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
    -  महासमुंद जिले में जनसभा को करेंगे संबोधित महासमुंद लोकसभा की प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी के पक्ष में करेंगे प्रचार प्रसार

  • Deputy Chief Minister Arun Sao
    - उप मुख्यमंत्री अरुण साव का ताबड़तोड़ दौरा जारी 
    - उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज रहेंगे तीन जिलों के दौरे पर बिलासपुर और कोरबा में आयोजित नामांकन रैली में होंगे शामिल
    - महासमुंद जिले में जनसभा को भी संबोधित करेंगे अरुण साव
  • Election Commission press conference today
    - निर्वाचन आयोग की प्रेस वार्ता आज 
    - प्रथम चरण की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग करेगा प्रेस वार्ता
    -  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले करेंगी प्रेस वार्ता को संबोधित
    - दोपहर 12 बजे होगी निर्वाचन आयोग की प्रेस वार्ता प्रथम चरण के लिए मतदान केंद्रों, मतदान दलों, मतदाताओं से जुड़ी जानकारी की जाएगी साझा
  • CM Mohan Yadav in Sagar
    - सागर में आज सीएम मोहन यादव का रोड शो
    -  लता वानखेड़े आज पर्चा दाखिल करेंगी
     मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा 18 अप्रैल दिन गुरुवार को सागर प्रवास पर रहेंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा गुरुवार को दोपहर 12 बजे सागर पहुंचकर मोतीनगर थाना के पास स्थित सरस्वती मैरिज गार्डन से आयोजित रोड शो में शामिल होंगे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link