MP News Live Update: छिंदवाड़ा में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, छत्तीसगढ़ में महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी के फॉर्म भरना शुरू
MP News Today 29 March 2024 Live Updates: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.
MP Today 29 March 2024 Live: आज 29 मार्च शुक्रवार का दिन है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की तैयारी जोरों पर है. एक तरफ जहां सीएम मोहन यादव सभी 29 लोकसभा सीटों को लेकर बनाये सातों क्लस्टर्स की बैठक लेंगे तो वहीं दूसरी ओर दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन भरने का आज दूसरा दिन है. इसके अलावा माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर एमपी-छत्तीसगढ़ में भी बयानबाजी हो सकती है. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
नवीनतम अद्यतन
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav 2024
-छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने 11 लोकसभा सीटों पर समन्वयक और सह-समन्वयकों की नियुक्ति की है.
-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने पूर्व सांसदों और सांसदों को नई जिम्मेदारी दी हैChhattisgarh News
जांजगीर चांपा में 14 साल के बच्चे के गले में जिंदा मछली फंस गई
बच्चे को इलाज के लिए बिलासपुर भेजा गया
फिलहाल बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही हैSehore News: सीहोर में बदला मौसम का मिजाज
सीहोर मैं मौसम ने करवट ली
दिनभर तेज धूप एवं उमस के बाद शाम को हुई गरज-चमक और तेज हवा के साथ हल्की बारिश
हल्की बूंदाबांदी के बाद तेज गर्मी एवं उमस से राहत मिलीChhatarpur News: खेतों में लगी भीषण आग
किसानों की खड़ी फसल में लगी भीषण आग
गेंहू की फसल में लगी आग, लाखों की फसल जलकर हुई स्वाहा
हवा चलने की वजह से सुरसा के मुंह की तरह खेतों में फैल रही है भीषण आग
कई किसानों की फसलों को आग ने लिया अपनी चपेट में
छतरपुर तहसील के पन्ना रोड पर स्थित किसानों के खेतों में लगी आगDhar News: आज सर्वे टीम ने कई नए स्पॉट किए चयनित
अब नए स्पॉट पर होगा आगे का सर्वे
कल रंगपचमी पर भी जारी रहेगा सर्वेChhatarpur News:छतरपुर में झमाझम बारिश
मौसम ने बदला अचानक मिजाज
तेज आंधी के साथ झमाझम हुई बारिश
तापमान मे आई गिरावट
अचानक हुई बारिश से किसानों की फसल को हो सकता है नुकसान
खलिहान में कटी पड़ी है गेंहू और चना की फसलMP News: कांग्रेस विधायक कमलेश प्रताप शाह का विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा
छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से विधायक थे कमलेश शाह
विधानसभा सचिवालय को भेजो अपना त्यागपत्र
कमलेश प्रताप शाह ने कहा- मैं स्वेच्छा से विधायक पद से त्यागपत्र देता हूं
विधानसभा की सदस्यता के साथ ही कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफाUjjain News: उज्जैन में कांग्रेस को झटका
उज्जैन लोकसभा के कांग्रेस प्रभारी बाबूलाल यादव भी बीजेपी में हुए शामिलBharat Ratna: लाल कृष्ण आडवाणी को 31 मार्च को दिया जाएगा भारत रत्न
आडवाणी को उनके पृथ्वीराज रोड निवास पर 11.30 बजे भारत रत्न से नवाजा जाएगा
पीएम मोदी सहित कई वरिष्ठ मंत्री और BJP के आला नेता भी रहेंगे मौके पर मौजूदRangpanchmi 2024: 30 मार्च को रंगपंचमी पर्व
शहर और महाकालेश्वर मंदिर में लगाई गई ड्यूटी
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर SP और कलेक्टर ने जारी किए आदेशChhindwara News: छिंदवाड़ा से कांग्रेस को बड़ा झटका
अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने ज्वाइन की BJP
CM हाउस में ली बीजेपी की सदस्यता
थोड़ी देर में भाजपा कार्यालय में आधिकारिक रूप से लेंगे सदस्यता
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने की पुष्टि
जगदीश देवड़ा ने कहा- उनका भाजपा परिवार में स्वागत है थोड़ी देर में कार्यालय में ज्वाइन करेंगेबिलासपुर न्यूज: गुड फ्राइडे पर गिरजाघरों में हुई विशेष आराधना
मसीहियों द्वारा यीशु के मृत्यु पूर्व अंतिम क्षण के सात वाणियों पर डाला गया प्रकाश
सात वाणियों पर चिंतन-मनन करते हुए सात वक्ताओं को दिया गया संदेशRaipur News:रायपुर कोर्ट से विचाराधीन कैदी फरार
NDPS एक्ट में रायपुर जेल में बंद विचाराधीन कैदी प्रदीप आदिनाथ फालके कोर्ट पेशी से हुआ फरार
बीती शाम रायपुर कोर्ट में लॉकअप से NDPS कोर्टरूम जाने के दौरान दो आरक्षकों को चकमा देकर हुआ फरार
फरार आरोपी अहमदनगर, महाराष्ट्र का था निवासी
DRI ने 2 महीने पहले किया था गिरफ्तार
SSP रायपुर ने 2 आरक्षकों को किया निलंबित
सिविल लाइन थाना में मामला दर्जKondagaon News: शराब पीकर चुनाव ट्रेनिंग लेने आया हेड मास्टर निलंबित
कोंडागाव में ट्रेनिंग अफसर ने अल्कोहल टेस्टिंग में की पुष्टि
जिला निर्वाचन अधिकारी ने की कार्रवाईChhindwara Congress News
- छिंदवाड़ा से कांग्रेस को फिर बड़ा झटका
- अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक सीएम हाउस पहुंचे
- छिंदवाड़ा में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस
- छिंदवाड़ा में कांग्रेस को बड़ा झटका
- अमरवाड़ा विधानसभा के विधायक कमलेश शाह छोड़ सकते कांग्रेस का साथ
- कमलेश शाह आज सीएम हाउस में थाम सकते हैं बीजेपी का दामन..Bhojshala ASI Survey
- भोजशाला से निकली ASI की टीम
- आठवें दिन का सर्वे हुआ ख़त्म
- सुबह 6 बजे पहुंची थी ASI की टीम
- आज शुक्रवार है लिहाजा जुमे की नमाज के चलते जल्द ख़त्म किया सर्वे
- दोपहर तक सर्वे कर बाहर निकली टीम
- हिन्दू मुस्लिम पक्षकारो की मौजूदगी में सर्वेBJP Meeting News
- सीएम हाउस में 230 विधानसभाओ को लेकर बैठक शुरू
- बीजेपी दिग्गज बोले 29 लोकसभा सीटों को जीतने के लिए स्पेशल 230 टीम उतरेग
- सीएम हाउस पहुंची पूर्व ललिता यादव ने कांग्रेसियों के बीजेपी जॉइन को लेकर बीजेपी भूपेंद्र सिंह, अजय बिश्नोई के बयान पर कहा सब ठीक हैMahalakshmi Nari Nyaya Guarantee News
- कांग्रेस द्वारा महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी के तहत फॉर्म भरने की प्रकिया हुई शुरू
- लोस प्रत्याशी विकास उपाध्याय द्वारा भरवाया जा रहा महिलाओं के फॉर्म
- रायपुर शहर के चारों विधानसभाओं से हुई शुरुआत
- नारी न्याय गारंटी के तहत महिलाओं को एक लाख सालाना का वादा
- प्रतिमाह 8333 रु. महिलाओं को देने की गारंटी
- छत्तीसगढ़ में महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी के फॉर्म भरना शुरूBijapur News
चिपुरभट्टी में हुए मुठभेड़ को नक्सलियों ने बताया फर्जी.
मुठभेड़ के विरोध में 3 अप्रैल को सुकमा-बीजापुर जिले में बुलाया बंद.
दो पार्टी कार्यकर्ता समेत 6 लोगों को निहत्थे गोली मारने का आरोप.
दक्षिण बस्तर डिविजन कमेटी के सचिव गंगा ने जारी किया बयानBhopal News
बीजेपी में शामिल हो सकते हैं अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह.Bhopal News
बुंदेल खंड में कांग्रेस को झटका .
दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष बीजेपी में हुई शामिल.
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भी बीजेपी शामिल.
पूर्व जनपद अध्यक्ष हटा बीजेपी में शामिल.
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,मंत्री प्रह्लाद पटेल और नरोत्तम मिश्रा ने दिलाई सदस्यता.Singrauli conversion News
- एमपी में नहीं थम रहा धर्मांतरण का कुचक्र
- सिंगरौली से सामने आया धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला...
- देवसर तहसील के घिनहागांव और मझगवां के 50 से अधिक परिवारों का कराया गया धर्मांतरण...
- अब तक 250 से अधिक लोगो का कराया जा चुका है धर्मांतरण....
- साकेत और वैश्य समाज के लोगों का कराया गया है धर्मांतरण...Agar Malwa Babulal Yadav Join bjp
आगर मालवा जिले में भी कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए आगर में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे व उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी बाबुलाल यादव सहित कई वरिष्ठ व दर्जनों कांग्रेसी नेता आज बीजेपी में शामिल होंगे.Khargone Dog bite
- खरगोन के नजदीक प्रेमनगर में एक पागल कुत्ते के काटने से चार गंभीर घायल
- देर रात को घर के बाहर और अंदर सोए लोगों को कुत्ते ने चेहरे और सिर पर बुरी तरह से काटा.
- चारों के चेहरे पर बुरी तरह से कुत्ते ने काटा
- तीन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती इलाज जारीGwalior police spa center
- पुलिस आरक्षकों के द्वारा अश्लीलता का सीसीटीवी वीडियो आया सामने
- अर्धनग्न वर्दी पहने हुए तीनों आरक्षक अश्लीलता करते दे रहे है दिखाई
- युवतियों के सामने अर्धनग्न वर्दी पहने दिखाई दे रहे है तीनों आरक्षक
- स्पा सेंटर में तीनों आरक्षकों के द्वारा युवतियों के साथ अश्लीलता और की गई मारपीटBSP Candidate MP News
- बसपा ने बढ़ाई कांग्रेस की चिंता
- बसपा ने 7 लोकसभा सीटों पर केंडिडेट के नामों का किया एलान
- टीकमगढ़ दल्लूराम अहिरवार
- रीवा अभिषेक पटेल
- नर्मदापुरम राम गोविंद बारुआ
- भोपाल भानू प्रताप सिंह
- राजगढ़ राजेन्द्र सूर्यवंशी
- रतलाम राम चंद सोलंकी
- खरगौन शोभाराम डाबरArun Sisodia letter Congress
- कांग्रेस नेता अरुण सिसोदिया ने फिर लिखा पत्र.
- कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी को लिखा पत्र.
- दीपक बैज के खिलाफ जांच करने लिखा पत्र.
- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कार्रवाई करने लिखा पत्र.
- पार्टी कार्यकर्ताओं को स्लीपर सेल कहकर अपमानित करने का लगाया आरोप.
- अरुण सिसोदिया को प्रदेश कांग्रेस ने जारी किया था कारण बताओ नोटिस.Jashpur News
- तीन सुने मकानों में चोरों ने किया हाथ साफ
- सोने चांदी समेत लाखों रुपयों की हुई चोरी
- घर का दरवाजा तोड़कर भीतर घुसे थे चोर
- मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
- पत्थलगांव थाने के अम्बेडकर नगर और एसडीएम गली की घटना।Jagdalpur Street Dog Murder
- जगदलपुर शहर के हाटगुड़ा इलाके में निर्मम तरीके से स्ट्रीट डॉग की हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 25 मार्च होली के दिन हाटगुड़ा इलाके में राजाराम नेताम नाम के व्यक्ति ने स्ट्रीट डॉग की टंगिया से मारकर निर्मम हत्या कर दी. अब पशु प्रेमियों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.Raipur Loksabha Seat News
- बस्तर लोकसभा के लिए 11 प्रत्याशियों के नामांकन मान्य
- बस्तर में 12 प्रत्याशियों ने 18 सेट में दाखिल किए थे नामांकन
- दूसरे चरण के लिए पहले दिन कोई नामांकन दाखिल नहीं
- दूसरे चरण में राजनांदगांव, कांकेर, महासमुंद में होगा चुनाव
- दूसरे चरण के लिए 4 अप्रैल तक नामांकन कर सकेंगे प्रत्याशी- Mahadev Satta News
- महादेव सट्टा,शराब घोटाला , कोयला घोटाला मामले में ACB ने जाँच की तेज
- आरोपियों से अब जेल में होगी पूछताछ
- Eow को जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ की मिली अनुमति
- आज से 2 अप्रैल तक जेल में बंद आरोपियों से होगी पूछताछ
= ACB/EOW की टीम जेल में बंद आरोपियों से करेगी पूछताछ स्पेशल कोर्ट से मिली अनुमति - BJP Big Meeting Newsबीजेपी में सभी 230 विधानसभाओं की आज बैठक बुलाई
- लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम डॉक्टर मोहन यादव आज बैठक लेंगे
- एमपी की सभी 230 विधानसभा की बैठक लेंगे सीएम
- विधायकों औऱ विधानसभा चुनाव हारने वालो को बैठक में बुलाया
- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा वार जिम्मेदारी तय की जा सकती है
- समत्व में बैठक बैठक लेंगे सीएम... Ratlam Rangpanchami ger
- रतलाम में रंगपंचमी पर धूमधाम से निकाली जाएगी परम्परागत गेर
- एसपी ने माहौल खराब करने वालो को दी चेतावनी
- महिलाओं पर गुब्बारे फेंक परेशान न करें नहीं तो ह्योगी सख्त कार्रवाई
- शराब पीकर वाहन न चलायेnational secretaries of NSUI
- AICC ने जारी की NSUI के राष्ट्रीय सचिवों की सूची,
- छत्तीसगढ़ से हनी बग्गा को मिली बड़ी जिम्मेदारी
- छत्तीसगढ़ के छात्र नेता हनी बग्गा को राष्ट्रीय सचिव किया गया नियुक्त
- कई सालों से छात्र राजनीति में है सक्रियbjp Mahendra Singh Balaghat visit
- बालाघाट में चुनावी रणनीति को देंगे धार लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह
- बीजेपी के लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह का दो दिवसीय एमपी दौरा
- लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह कई कार्यक्रम में होंगे शामिल
- मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह आज बालाघाट भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित लोकसभा प्रबंध समिति, लोकसभा कोर कमेटी एवं पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे.MP WEATHER UPDATE
- राजधानी समेत प्रदेश भर में बढ़ने लगी गर्मी
- प्रदेश के कई शहरों में 40 डिग्री तक पहुंचा तापमान
- हवाओं का रुख बदलने से मौसम पूरी तरह शुष्क
- दिन में तपिश के साथ रात में उमस
- 29 मार्च के बाद हवाओं में नमी आने की संभावनाChhattisgarh Weather News
- आज से अगले दो दिनों तक बढ़ेगा छत्तीसगढ़ में तापमान
- 1 से लेकर 3 डिग्री की होगी बढ़ोतरी
- कई इलाके में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहने का मौसम विभाग ने जताया है पूर्वानुमान.bhind 25 lakhs recovered news
- क्राइम ब्रांच एवं एफएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई
- वाहन चेकिंग के दौरान कार से किए 25 लाख बरामद
- दो आरोपियों से बरामद की गई रकम
- बिना किसी वैध दस्तावेज के सीमा से अधिक थी करेंसी
- कार में सवार थे हरिकृष्ण सिंघल निवासी गंगामाई संतर मुरार और एक अन्य
- आरोपी हरि कृष्ण सिंघल खुद को बता रहे हैं स्टोन कारोबारी
- आरोपी व्यापारी बता रहा है बैंक से करेंसी लेकर आना