MP News Highlight: छत्तीसगढ़ सरकार ने ACB और EOW की टीम को बदला, भोपाल में तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने आधा दर्जन वाहनों को मारी टक्कर

शिखर नेगी Tue, 05 Mar 2024-10:34 pm,

MP News Highlight 5 March 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today 5 March 2024 Live: आज 5 मार्च मंगलवार का दिन है. आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एमपी के उज्जैन पहुंचेंगी. जहां राहुल गांधी बाबा महाकाल के दर्शन करने भी जाएंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के रामभक्तों के लिए अयोध्या रामलला के दर्शन करने वाले भक्तों के लिए ट्रेन आज रवाना होगी. सीएम विष्णुदेव साय रायपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Harda News
    हरदा कलेक्टर एवं एसपी ने हरदा शहर में आज निरीक्षण किया 
    इस दौरान दुकानदारों को अतिक्रमण को लेकर समझाइए
    दुकानों पर कार्रवाई भी की गई
    कलेक्टर ने हरदा शहर के प्रताप टॉकीज चौक, सब्जी मंडी, जिला अस्पताल ,एसबीआई बैंक और गर्ल्स स्कूल के आसपास के क्षेत्र में निरीक्षण किया

     

  • Raipur News
    एसीबी/ईओडब्ल्यू की पूरी टीम बदली
    IPS गोवर्धन राम, टीआर कोशिमा को एसीबी में पोस्टिंग दी गयी
    दो IPS के अलावे 8 डीएसपी और 15 निरीक्षकों को एसीबी में डिप्टेशन पर लाया गया है
    वहीं एआईजी प्रखर पांडेय, एसपी पंकज चंद्रा , एएसपी कीर्तन राठौर, ओम चंदेल, अमृता सोरी के अलावे 10 डीएसपी और 17 निरीक्षकों की सेवा पुलिस मुख्यालय को वापस लौटा दी गयी है

     

  • Betul News
    -बैतूल जिले में बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर ठगने की शिकायत पर आज प्रशासनिक टीम ने मार्केटिंग दफ्तर पर छापामार कार्रवाई की है.
    -बैतूल के लिंक रोड स्थित इंटरनेशनल मार्केटिंग कंपनी द्वारा बेरोजगार युवकों को नौकरी देने के नाम पर हजारों रुपए की वसूली की जा रही थी. 

     

  • Bhopal News
    भोपाल में तेज रफ्तार लोडिंग वाहन का क़हर
    तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने आधा दर्जन वाहनों को मारी टक्कर
    लोडिंग वाहन की टक्कर से दो लोग घायल
    एक्सीडेंट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
    भोपाल के जहांगीराबाद स्थित बैंक कॉलोनी की घटना
    हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार
    सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ किया मामला दर्ज

     

  • Jashpur News
    लिफ्ट लेकर लोगों से मोबाईल और बाईक लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार
    लिफ्ट लेकर शराब पिलाकर लोगों से लुटता था बाईक और मोबाइल
    प्रदेश के कई जिलों में दिया था लूट की वारदात को अंजाम
    आरोपी से 3 मोबाईल और 5 बाईक बरामद
    दुलदुला पुलिस की कार्रवाई

     

  • Raipur News
    प्रदेश में महतारी वंदन सम्मेलन आयोजन 07 मार्च को
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महतारी वंदन सम्मेलन से ऑनलाईन जुड़कर लोगों को सम्बोधित करेंगे
    राजधानी रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों, ब्लॉक मुख्यालयों, नगरीय निकाय क्षेत्रों में होगा महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन
    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर में आयोजित मुख्य समारोह में होंगे शामिल

     

  • Jabalpur News
    संस्कारधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद
    पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट के कार्यालय में एक बदमाश ने की तोड़फोड़
    अज्ञात युवक ने तोड़े कांग्रेस के पूर्व मंत्री तरुण भनोट के कार्यालय में लगे खिड़की दरवाजे के कांच
    पत्थर बरसाते युवक सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद
    तरुण भनोट ने पुलिस को सौपे सीसीटीवी फुटेज
    सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने शुरू की अज्ञात व्यक्ति की तलाश
    जबलपुर के थाना गोरखपुर का मामला

  • Raipur News
    -कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पहुंचे रायपुर.
    -दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होकर लौटे बैज. 
    -बैज ने कहा-प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई है. सभी सीटों पर पैनल बनाकर चर्चा हुई है. 
    -लगभग चेहरा तय कर लिया गया है. सीईसी में फाइनल मुहर लग जायेगा. चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह कांग्रेस पार्टी तैयार है

     

  • Ujjain News
    राहुल गांधी ने किए चांदी द्वार से भगवान महाकाल के दर्शन
    गर्भ गृह में इस बार नहीं मिला प्रवेश
    चांदी द्वार से भगवान की उतारी आरती 
    आशीष पुजारी, विजय पुजारी, घनश्याम पुजारी व अन्य ने करवाया भगवन का पूजन
    राहुल गांधी ने नंदी हॉल में की शिव साधना नंदी को भी किया प्रणाम

  • उज्जैन पहुंचे राहुल गांधी
    -महाकाल की नगरी पहुचें राहुल गांधी
    -कुछ देर में पहुँचे बाबा महाकाल के धाम
    -राहुल गांधी महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर इस बार दर्शन नही कर पाएंगे
    -शिवनवरात्री के छठे दिन का भगवान का श्रृंगार होने के चलते महाकाल मंदिर समिति का निर्णय
    -राहुल गांधी के साथ कमलनाथ, जितु पटवारी, अरुण यादव, शोभा ओझा सहित 35 लोगो को दर्शन की परमिशन दी गई

  • Raipur News| Chhattisgarh News
    -बस्तर द नक्सल स्टोरी फ़िल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ है
    -फ़िल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, एक्टर, एक्ट्रेस समेत पूरी स्टारकास्ट ने आज रायपुर में ट्रेलर रिलीज़ किया
    -फ़िल्म 15 मार्च को आयेगी.
    -फ़िल्म में जेएनयू के आसरे अर्बन नक्सल पर अटैक किया गया है.

  • Raipur News
    -राजधानी रायपुर के होली क्रॉस स्कूल से एग्जाम देकर निकले छात्र पर चाकू से हमला
    -बाहर से आए बदमाशों ने किया हमला
    -दो छात्रों को मारा गया चाकू
    -एक 12 वीं और दूसरा 9 वीं का है छात्र
    -घायल छात्रों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
    -वहीं वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार
    -पंडरी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी

  • Gwalior Tantrik Video
    - ग्वालियर तांत्रिक की जमकर मारपीट
    - तांत्रिक ने एक छात्रा को तंत्र-मंत्र से डराया
    - छात्र प्रेम प्रसंग को लेकर पहुंची थी तांत्रिक के पास
    - तांत्रिक ने प्रेम प्रसंग में सफलता पाने के लिए बताया था जादू टोना
    - जादू टोने के नाम पर छात्रा से लिए 1 लाख 1 हजार रुपए
    - छात्र को भूत प्रेत का साया मटकी में बंद होने का दिखाया था डर

  • Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana 
    - मातृ वंदना योजना में मध्य प्रदेश अव्वल
    - मध्य प्रदेश में 40 लाख माताएं हुईं पोषित
    - महिलाओं के पंजीयन के लिए केंद्र से मिले लक्ष्य को पूरा करने पिछले पांच सालों से आगे मध्य प्रदेश
    - इस साल छह लाख दो हजार महिलाओं के हो चुके पंजीयन
    - योजना की जागरूकता के लिए अभियान चलाए जाते हैं

  • निवाड़ी जिले में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत 

    निवाड़ी जिले में हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है.  घटना ओरछा के वनगाय हाईवे की है. जहां अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना कल देर रात की बताई जा रही है. 

  • हैदराबाद से जगदलपुर के बीच चलेगी फ्लाइट 

    छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब हैदराबाद और जगदलपुर के बीच सीधी विमान सेवा शुरू होगी. इंडिगो की फ्लाइट जगदलपुर और हैदराबाद के बीच चलेगी. जिससे लोगों को फायदा होगा. 

  • CM Vishnudeo Sai news
    - मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कॉन्क्लेव में कहा कि जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों के कारण अनियमित वर्षा, लंबे समय तक सूखा, चक्रवाती वर्षा, वर्षा ऋतु के समय परिवर्तन जैसी चुनौतियां पूरी दुनिया के साथ ही देश और प्रदेश के सामने भी हैं. जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने में प्रदेश की भूमिका और भविष्य की कार्ययोजनाओं के लिए यह कार्यशाला बहुत उपयोगी साबित होगी.

  • Raipur police jawan resigned
    - रायपुर जिला पुलिस के जवान ने दिया इस्तीफा 
    - भाजपा में शामिल होकर जनसेवा करने की है इच्छा
    - पुलिस जवान का नाम कुलदीप शर्मा, 2010 में पुलिस विभाग में हुआ था भर्ती 
    - वर्तमान में डीसीबी शाखा पुलिस मुख्यालय में है पदस्थ
  • CM mohan Yadav attack Rahul gandhi
    - सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना... 
    - सीएम मोहन यादव ने कहा राम मंदिर का न्योता ठुकराने की कीमत कांग्रेस को चुकानी पड़ेगी.
    - राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी सार्वजनिक रूप से माफी मांगे...
    - कांग्रेस के एक नेता आज भी मंदिर मनाने का दुःख मनाते हैं...

  • Betul News
    - बैतूल में अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही
    - शाहपुर एसडीएम ने पठाई में रेत माफिया के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध रेत खनन में लगी जेसीबी समेत एक डम्फर और दो ट्रेक्टर पकड़े है. 

  • पीएम मोदी ने दी पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री को बधाई

  • Durg Nagar Panchayat News
    - दुर्ग जिले के धमधा नगर पंचायत में भाजपा के पार्षद लाएंगे अविश्वास प्रस्ताव
    - कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे का प्रभाव वाला क्षेत्र है धमधा नगर पंचायत
    - 7 मार्च को लाया जाएगा अविश्वास प्रस्ताव
    -वर्तमान में 15 वार्डों में 7 पर बीजेपी 8 पर कांग्रेस के समर्थित पार्षद है काबिज
    - दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर को बनाया गया है पर्यवेक्षक.
  • MP News Update
    -  प्रदेश के नव नियुक्त अफसरों का होगा इंडक्शन
    - उपजिलाधिकारी और उप पुलिस अधीक्षकों का होगा इंडक्शन.
    - मुख्यमंत्री मोहन यादव इंडक्शन प्रोग्राम में होंगे शामिल
    - आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में होगा कार्यक्रम...

  • Raipur Loksabha bjp
    - बीजेपी लोकसभा प्रत्याशियों की होगी आज पहली बैठक 
    - चुनाव संचालन समिति, चुनाव प्रबंधन समितिओ की होगी बैठक 
    - मीडिया विभाग, सोशल मीडिया विभाग समेत अन्य प्रबंधन समितियों की होगी अलग-अलग बैठक

  • Bhopal Metro Train
    - भोपाल मेट्रो का दूसरा चरण 
    - सीएम मोहन भोपाल मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण का करेंगे भूमिपूजन
    - 1540 करोड़ रुपये होगी लागत
    - पुल बोगदा से करोंद तक एलिवेटेड 4.8 किलोमीटर का मेट्रो लाईन का निर्माण होगा
    - कुल 6 स्टेशन भी होंगे, लागत लगभग 650 करोड़ होगी

  • CM Vishnudeo Sai News
    - सीएम साय का दौरा कार्यक्रम
    - आज रायपुर और बस्तर में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
    - रायपुर में सुबह 9 बजे छत्तीसगढ़ क्लाईमेट चेंज कॉन्क्लेव- 2024 में होंगे शामिल 
    - रायपुर रेलवे स्टेशन में सुबह 10:30 बजे अयोध्या जा रही ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी 
    - 11:40 को बस्तर पहुंचेंगे सीएम साय शहीद महेंद्र कर्मा विश्विद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल 

  • CM Mohan Yadav Meeting
    - मुख्यमंत्री मोहन यादव आज करेंगे बैक टू बैक बैठकें
    - सुबह 11:10 बजे सिंहस्थ के कार्यों की समीक्षा करेंगे सीएम
    - 11.45 बजे शासकीय मंदिरों के प्रबंधन में होने वाली कठिनाईयों के संबंध में होगी बैठक
    - मंत्रालय में होगी दोनों बैठकें

  • Swachhata samaroh News
    -  प्रदेश स्तरीय स्वच्छता प्रेरणा समारोह आज
    - लाल परेड ग्राउंड में दोपहर 3 बजे होगा कार्यक्रम
    - सीएम डॉ मोहन यादव होंगे शामिल
    - स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 और सिटी ब्यूटी कॉम्पटीशन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकाय होंगे सम्मानित.

  • Raipur To ayodhya Train
    -  छत्तीसगढ़ के 850 श्रद्धालु जाएंगे अयोध्या 
    - आज स्पेशल ट्रेन से जाएंगे अयोध्या 
    - श्रीराम लला दर्शन योजना के तहत करेंगे अयोध्या धाम दर्शन 
    - सुबह 10:30 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 7 से ट्रेन होगी रवाना

  • Rahul Gandhi Ujjain Mahakal
    - आज उज्जैन पहुंचेंगी राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा
    - बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे राहुल गांधी
    - उज्जैन में दर्शन करने के बाद राहुल का होगा रोड शो
    - उज्जैन के बाद  शाजापुर में भी राहुल गांधी करेंगे रोड शो

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link