MP News Today Live: दतिया में बीजेपी नेता को मारी गोली, बिलासपुर में पेट्रोल पंप पर लूट

MP Today Latest News Update 09 January 2025 LIVE: आज 09 जनवरी दिन गुरुवार है. आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इंदौर के दौरे पर रहेंगे. मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 09 January 2025 LIVE: आज 09 जनवरी दिन गुरुवार है. पहाड़ों से आ रही बर्फील हवाओं से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक दिवसीय इंदौर यात्रा पर आ रहे है. वे इंदौर आने के बाद हेलीकाप्टर से इंदौर-अकोला रोड व इंदौर-खंडवा रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वे पीथमपुर जाएंगे. आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नगरी निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की बड़ी बैठक में शामिल होंगे. आज कहां रहेंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ? मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • MP News: रंजिश के चलते महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष को गोली मारी
    दतिया के थाना इंदरगढ़ क्षेत्र विश्वकर्मा पेट्रोल पंप के पास दतिया जिले की भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री नीतू विश्वकर्मा को रंजिश के चलते तीन हमलावरो ने गोली मार दी,
    नीतू विश्वकर्मा मोटरसाइकिल से रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन करने के लिए जा रही थी तभी हमलावरों ने उनकी मोटरसाइकिल को रोका फिर हमलावरों ने मारपीट कर गोली भी मार दी

  • Sukma News: नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन
    सुकमा सुकमा बीजापुर सीमा पर सुरक्षाबलों का नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन. डीआरजी कोबरा एसटीएफ़ व सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों के बटालियन इलाके में घुसे लगातार जारी है नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन सुरक्षाबलों की नक्सलियों से हूई कई बार मुठभेड़ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिलने की खबर एसपी किरण चव्हाण ने की पुष्टि.

  • Bilaspur News: चिल्लर के चक्कर में 50 हजार की लुट
    बिलासपुर के कोटा स्थित पुष्कर पेट्रोल पंप पर एक युवक ने चिल्लर लेने के बहाने 50 हजार रुपये की चोरी कर ली. पेट्रोल पंप के मैनेजर के कार्यालय में घुसकर युवक ने 500 रुपये का चिल्लर मांगा और इसी दौरान टेबल पर रखे 50 हजार रुपये के बंडल को चुपके से उठा लिया. रुपये लेकर जैसे ही युवक बाहर निकला, मैनेजर को इस घटना का एहसास हुआ और उन्होंने युवक का पीछा किया, लेकिन वह तेजी से अपने साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया.

  • MP News: सिंधिया ने किया सफारी वाहनों का उद्घाटन
    केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में माधव टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए सफारी वाहनों का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने खुद इन्हें ड्राइव करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जो कि पर्यटकों के लिए एक अनूठा अनुभव था.

     

  • Bilaspur News:  11वीं के छात्र पर एसिड हमला

    बिलासपुर जिले ks तखतपुर स्वामी आत्मानंद स्कूल में 11वीं के छात्र पर एसिड हमला. घायल छात्र को स्वास्थ्य केंद्र में किया गया भर्ती. . घटना प्रैक्टिकल के दौरान उस वक्त हुई, जब छात्रों के बीच आपसी नोकझोंक बढ़ गई.

  • Gwalior News:ज्वेलरी शॉप को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना
    ग्वालियर भितरवार थाना क्षेत्र के एक ज्वेलरी शॉप को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना.  5 किलो चांदी 80 ग्राम सोना 90000 की नगदी ले उड़े चोर. रात को गश्त कर रही डायल 100 ने दी दुकानदार को चोरी की सूचना.

     

  • MP News: मैहर माँ शारदा के दरबार में पहुंचे एमपी के उपमुख्यमंत्री
    मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने मैहर पहंचकर मां शारदा देवी की पूजा अर्चना की. इसके अलावा मैहर जिले के विकास को लेकर स्थानीय विधायक से चर्चा की इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर कटनी के लिए रवाना हुए.

     

  • Prayagraj kumbh Mela 2025: महाकुंभ में भोपाल से चलेंगी बसें
    भोपाल MP से महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी महाकुंभ के लिए चलेंगी बसें. लखनऊ और प्रयागराज तक डायरेक्ट होगी कनेक्टिविटी यात्रियों की सुविधा के लिए शहर के प्राइवेट बस ऑपरेटरों को जारी किए नेशनल परमिट. अब लोग बस यात्रा कर महाकुंभ में जायेंगे यात्री बस. ISBT और नादरा बस स्टैंड भोपाल से प्रयागराज एवं लखनऊ का करेगी सफर तय. फ्लेक्सी फेयर के आधार पर बस की बुकिंग या फुटकर टिकट बिक्री कर इस रूट पर यात्रियों को यात्रा करवा सकेंगे.

  • MP News: जानिए कहां रहेंगे सीएम मोहन यादव
    भोपाल CM डॉ मोहन यादव होंगे आज इंदौर दौरे पर यूपी दौरे के बाद सीधे इंदौर पहुंचेंगे, CM यादव श्रीकृष्ण नगरी मथुरा से इंदौर पहुंचेंगे CM इंदौर में लाभगंगा प्रदर्शनी केंद्र का दौरा करेंगे. सीएम प्लास्ट पैक 2025 का शुभारंभ करेंगे. CM मध्यभारत का बड़ा प्लास्टिक सम्मेलन प्लास्टपैक प्लास्ट पैक में नवाचार - तकनीक का होगा आदान-प्रदान

     

  • Nitin Gadkari: इंदौर आएंगे नितिन गडकरी
    मंत्री गडकरी सुबह 9 बजे दिल्ली से इंदौर आएंगे, शाम को वे इंदौर से नागपुर के लिए रवाना होंगे. इंदौर में बनने वाली पश्चिमी बायपास और पूर्वी बायपास पर चल रहे ब्रिजों के निर्माण को लेकर भी अफसरों से चर्चा करेंगे. वे इंदौर आने के बाद हेलीकाप्टर से इंदौर-अकोला रोड व इंदौर-खंडवा रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे पीथमपुर जाएंगे.

  • CM Sai News: जानिए कहां रहेंगे सीएम साय
    रायपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दौरा कार्यक्रम.. सुबह 10 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय जाएंगे CM.. नगरी निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की बड़ी बैठक में होंगे शामिल.. दोपहर 3:10 बिलासपुर के लिए होंगे रवाना.. सिंधी समाज के कार्यक्रम (चालीहो) चालीसा महोत्सव में होंगे शामिल.. शाम 4:50 में CM लौटेंगे राजधानी रायपुर.

  • CG News: बीजेपी की बड़ी बैठक
    रायपुर नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक आज. भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और CM साय की अध्यक्षता में होगी बैठक. बैठक में निकाय और पंचायत चुनाव के मुद्दे तय किए जाएंगे. महापौर, अध्यक्ष सहित पार्षद प्रत्याशी चयन का मापदंड भी तय किया जाएगा. चुनाव प्रभारी भी तय किए जाएंगे. भाजपा प्रदेश कार्यालय में सुबह 10 बजे शुरू होगी बैठक.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link