भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना कहर बरपा है. रोज 12 हजार के करीब नए केस मिल रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 13590 नए मरीज मिले हैं,  जबकि 74 लोगों की मौत हुई है. नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 87640 हो गए हैं. वहीं तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर 23.7 तक पहुंच गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमपी के चार बड़े शहरों के हाल


  1. इंदौर में पिछले 24 घंटों में 1782 नए पॉजिटिव मामले आये सामने और 6 लोगों की मौत हुई है.

  2. भोपाल में आज 1753 नए मरीज मिले, जबकि यहां 05 की मौत हुआ है. 

  3. जबलपुर में 806 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आये सामने और 08 की मौत हुई है

  4. ग्वालियर में 1196 नए कोरोना केस मिले, जबकि 7 लोगों की मौत हुई है


पिछले 7 दिन में 514 मरीजों ने तोड़ा दम
मध्यप्रदेश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्र देश में सबसे 7 दिन में 514 मरीज दम तोड़ चुके हैं. इसकी वजह ऑक्सीजन की कमी, अस्पतालों में बेड ना मिलना प्रमुख वजह रही है. मौजूदा वक्त में भोपाल, इंदौर जैसे बड़े शहरों के अस्पतालों में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा है. हालांकि, सरकार का दावा है कि प्रदेश में मांग के अनुरूप आपूर्ति हो रही है.


ये भी पढ़ें: बड़ी लापरवाही: शव वाहन से बीच सड़क पर गिरी कोरोना मरीज की लाश, वीडियो हो गया वायरल


ये भी पढ़ें: बेहद दुखद: कोरोना ने 1 हफ्ते में खत्म कर दिया पूरा परिवार, अब सूने घर को पहरा दे रहा गार्ड


WATCH LIVE TV