करतार सिंह/मुरैना: मध्य प्रदेश में बारिश के चलते हालात बिगढ़ने लगे हैं. मुरैना जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज जारी है.घटना सबलगढ़ इलाके के बतोखर गांव की बताई जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीती रात बीरबल रावत और उसकी पत्नी रामरती सो रहे थे.तभी उनके मकान पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई.जिससे बीरबल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामरती घायल अवस्था में इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल सबलगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.


ये भी पढ़ें-पिकनिक मनाने गया युवक नाले में बहा, आगे 3 हजार फुट गहरी खाई, बचने के आसार नामुमकिन!


मिली जानकारी के मुताबिक जिले में रात करीब 12:30 बजे झमाझम बारिश शुरू हो गई. मृतक और उसकी पत्नी अपने मकान के बाहर वाले कमरे में सो रहे थे. तभी बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ उस कमरे पर बिजली गिर गई. जिससे मकान की छत ढह गई. मकान के गिरने से बीरबल मलबे में दब गया. तेज आवाज सुनकर रात में ही गांव के लोग इकट्ठा हो गए. उन्होंने बीरबल की पत्नी को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया और जब तक बीरबल को बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. 


Watch LIVE TV-