मध्य प्रदेश के 21 जिलों में बारिश का कोटा पूरा, आज इन 16 जिलों में रेड अलर्ट जारी
Madhya Pradesh weather News: मध्य प्रदेश में सितंबर के दूसरे दिन भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस बार मानसून ने करीब 21 जिलों में बारिश का कोटा पूरा कर दिया है. 1 जून से 31 अगस्त तक ओवर ऑल 34.2 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि अब तक 30.8 इंच बारिश होनी चाहिए थी. अगस्त में 14.5 इंच पानी गिरा है. यह कोटे से डेढ़ इंच ज्यादा है.
Weather Today: मध्य प्रदेश में 2 सितंबर के लिए भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग की ओर से 16 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. रेड अलर्ट में 16 जिलों के कुछ क्षेत्र हैं, जिसमें उत्तरी बड़वानी, दक्षिणी सीहोर, मध्य सागर, खंडवा, खरगोन, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, दक्षिणी रतलाम, पश्चिमी इंदौर, दक्षिणी बुरहानपुर, दक्षिणी बैतूल, छिंदवाड़ा, पश्चिमी नर्मदापुरम, दक्षिणी देवास, और शाजापुर के लिए चेतावनी है. इसके अलावा नर्मदापुरम, बेतूल, हरदा, बुरहानपुर के कुछ क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
21 जिलों में बारिश का कोटा फुल
इसके अलावा यलो अलर्ट के लिए 17 जिलों के कुछ क्षेत्र हैं, जिसमें रायसेन, सीहोर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, देवास, मंदसौर, नीमच, गुना, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, पांढुर्णा में बारिश की चेतावनी है. अबकी बार मानसून उम्मीदों पर खरा उतरा है. 70 दिन में ही भोपाल-ग्वालियर समेत 21 जिलों में सामान्य बारिश का कोटा फुल हो गया. इनमें 14 जिले तो ऐसे हैं, जहां 100% से ज्यादा पानी गिर गया.
राज्य के सभी डैम और तालाब फुल
प्रदेश में 1 जून से 31 अगस्त तक ओवर ऑल 34.2 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि अब तक 30.8 इंच बारिश होनी चाहिए थी. अगस्त में 14.5 इंच पानी गिरा है. यह कोटे से डेढ़ इंच ज्यादा है. अगस्त में औसत 13.1 इंच बारिश होती है. इस बार करीब 25 दिन बारिश हुई. इसकी वजह से प्रदेश के सभी डैम और तालाब फुल हो गए. नदियां उफान पर आ गईं. अब माना जा रहा सितंबर में भी अच्छी बारिश रहेगी, जिसे इस बार का कोटा सभी क्षेत्रो में पूरा हो जाएगा.
अब मालवा में अच्छी बारिश की उम्मीद
पूरे देश के साथ मध्य प्रदेश के कई जिलों में जहां इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है तो वहीं मालवा सहित इंदौर में अब तक 29 इंच के लगभग बारिश ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र में मापी गई है. मौसम विशेषज्ञ आनंद हरसाना के अनुसार मंगलवार से आने वाले तीन-चार दिनों तक इंदौर सहित मालवा में अच्छी बारिश होगी. वहीं बीते वर्ष की तुलना में इस बार अगस्त माह तक कम बारिश हुई है. ग्रामीण मौसम कृषि सेवा केंद्र के अधिकारी ने किसानों को लेकर सलाह दी है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!