प्रमोद शर्मा/भोपालः मध्य प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं. भाजपा और कांग्रेस में रणनीतिक स्तर पर खूब मंथन चल रहा है. वहीं बीजेपी ने चुनाव के लिए व्यूह रचना भी शुरू कर दी है. बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज से उपचुनाव वाली एक विधानसभा जोबट और एक लोकसभा सीट खंडवा के दौरे पर रहेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4 दिन करेंगे कैंप
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ना सिर्फ जोबट और खंडवा का दौरा करेंगे बल्कि यहां 4 दिन कैंप भी करकर जमीनी स्थिति को भांपने की कोशिश करेंगे. इन 4 दिनों में वीडी शर्मा पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए ही वीडी शर्मा विधानसभा और लोकसभा सीट का दौरा कर रहे हैं. 


वीडी शर्मा आज उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद अलीराजपुर पहुंचेंगे. वीडी शर्मा कल जोबट जाएंगे और पार्टी की विभिन्न इकाईयों की बैठक लेंगे और चुनाव तैयारियों को परखेंगे. इसके बाद 18 अगस्त को वीडी शर्मा बुरहानपुर जाएंगे और 19 अगस्त को खंडवा में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. इसके बाद 20 अगस्त को वीडी शर्मा केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक की आशीर्वाद यात्रा में भी शामिल होंगे. 


वीडी शर्मा के इस दौरे के क्या हैं मायने?
बता दें कि हाल ही में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन यानि जयस की खंडवा लोकसभा सीट और जोबट विधानसभा सीट पर सक्रियता काफी बढ़ गई है. जयस दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुका है. संगठन के अध्यक्ष हीरालाल अलावा ने खुद ये बात कही है. ये भी कहा जा रहा है कि अगर कांग्रेस किसी युवा आदिवासी को टिकट देती है तो दोनों मिलकर भी चुनाव लड़ सकते हैं. दोनों ही सीटों पर आदिवासी वोट निर्णायक होते हैं. यही वजह है कि जयस के चुनाव लड़ने की स्थिति में भाजपा और कांग्रेस दोनों को नुकसान होना तय है. ऐसी खबरें हैं कि जयस जोबट सीट पर नीतेश अलावा को टिकट दे सकती है. बीते दिनों महू में जयस के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पटवारी नीतेश अलावा को निलंबित कर दिया गया था. 


कांग्रेस बोली- कमलनाथ के दमोह मॉडल से डरी भाजपा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के दौर पर कांग्रेस ने तंज कसा है और कहा है कि भाजपा डरी हुई है. कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा ने कहा कि कमलनाथ के दमोह मॉडल से डरी भाजपा उपचुनाव की तैयारी में जुट गई है. उन्होंने कहा कि आज जब कोरोना को खत्म करने का समय है, तब फिर से भाजपा चुनाव में धकेलना चाहती है!