मध्य प्रदेश उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, शिकायत के बाद रिटर्निंग ऑफिसर हटाया
विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया. आयोग ने रिटर्निंग ऑफिसर को हटा दिया. चुनाव आयोग ने ये एक्शन उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की शिकायत पर लिया.
Election Commission Big action on By election: विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया. आयोग ने रिटर्निंग ऑफिसर को हटा दिया. चुनाव आयोग ने ये एक्शन उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की शिकायत पर लिया. हेमंत कटारे ने रिटर्निंग ऑफिसर उदयवीर सिंह सिकरवार को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की थी. इसके बाद सोमवार देर रात चुनाव आयोग ने एक्शन लिया और उन्हें हटाने का निर्देश जारी कर दिया. उनकी जगह किसी दूसरे अधिकारी को जिम्मेदारी दी जाएगी.
Update:
ताजा खबर के मुताबिक विजयपुर उप चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर अब मनोज गड़वाल होंगे. ये इस वक्त की उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर है. शिकायत की जाँच में पाया गया है की हटाए गए रिटर्निंग ऑफिसर उदयसिंह सिकरवार का चुनाव कार्य ठीक नहीं रहा है. इस कारण चुनाव आयोग ने उन्हे हटा दिया था. अब श्योपुर SDM मनोज गड़वाल उप चुनाव की जिम्मेदारी संभालेंगे.