मुरैना में लेदर क्लस्टर को मिल सकती है मंजूरी, मध्य प्रदेश में आज मोहन कैबिनेट की अहम बैठक
Madhya Pradesh Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश में मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होने जा रही है. इस बैठक में राज्य के विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं को हरी झंडी मिल सकती है. इसके अलावा मुरैना जिले में सीतापुर लेदर क्लस्टर विकसित करने को मंजूरी दी जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो इससे हजारों रोजगार पैदा होंगे.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक बुलाई गई है. दोपहर 3:30 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में सरकार के तमाम कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे. उम्मीद की जा रही है कि बैठक में कई फैसलों पर मुहर लग सकती है. सबसे अहम ग्वालियर में हाल ही में आयोजित हुए इन्वेस्टर समिट में किये एलानों के लिए कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है. इनमें मुरैना जिले में सीतापुर लेदर क्लस्टर विकसित करने को मंजूरी प्रमुख है. इसके अलावा कुछ सिंचाई परियोजनाओं को भी मंजूरी मिल सकती है. अपडेट जारी है...