Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पॉलिटिकल अफेयर्स, अनुसाशन समिति, डीलिमिटेशन कमेटी का गठन कर दिया है. एमपी कांग्रेस ने अपनी पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी घोषित कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष जीतू पटवारी, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, जितेंद्र सिंह समेत 25 मेंबर बनाये गए हैं. हालांकि, इस कमेटी में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे को जगह नहीं मिली है. पॉलिटिकल अफेयर कमेटी राजनैतिक रणनीति बनाने का काम करती है. इस कमेटी को सबसे पावर फुल कमेटी कहा जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा अनुशासन समिति के चेयरमैन राजेन्द्र सिंह बनाये गए हैं. एमपी कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन राजेन्द्र सिंह होंगे, जबकि सुरेंद्र चौधरी, अजीत वाजपेयी, शेख अलीम, दिलीप गुर्जर सदस्य होंगे. डीलिमिटेशन कमेटी का चेयरमैन विवेक तंखा को बनाया गया है. जेपी धनोपिया कन्वेनर,उमंग सिंघार, केके मिश्रा,अभय मिश्रा,पीके बाथम सदस्य बनाये गए हैं. यह कमेटी आगामी विधानसभाओं के परिसीमन कार्य को देखेगी.


ये भी पढ़ें- प्लेटफॉर्म पर आज से लगेंगी दिवाली और छठ की स्पेशल ट्रेन, UP, बिहार, झारखंड, बंगाल के लिए 250 गाड़ियां शुरू


एमपी कांग्रेस में थोक में बनाये गए सेकेट्री और जॉइंट सेकेट्री
एमपी कांग्रेस में 84 सेकेट्री, जबकि 36 जॉइंट सेकेट्री बनाए गए हैं. कोषाध्यक्ष अशोक सिंह बनाये गए हैं. कहा जा रहा था कि 2 दिन पहले कांग्रेस की पहली लिस्ट को लेकर नेताओं में खासी नाराजगी थी. इंदौर कांग्रेस के नेता प्रमोद टंडन ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. लिस्ट को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी लगातार सवालिया निशान लगा रहे थे. इसके अलावा पहली लिस्ट में नकुलनाथ को जगह नहीं मिलने पर भाजपा भी कांग्रेस पर हमला बोल रही थी. इसलिए साफ है कि पहली लिस्ट की नाराजगी को देखते हुए दूसरी लिस्ट जारी की गई है.


कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांगी जानकारी
इधर, कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन से दो उप चुनाव वाली विधानसभाओं की जानकारी मांगी. कांग्रेस ने एमपी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा. जिसमें  विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट से सम्बन्धित जानकारी मांगी गई. दो सीटों पर चुनाव कार्य संभाल रहे कर्मचारियों की जानकारी मांगी गई है. इसके अलावा मतदान केंद्र जानकारी, बीएलओ की सूची,  संवेदनशील बूथ की जानकारी, अचार संहिता प्रभावी होने के बाद उलंघन की शिकायतों की पावती और कार्यवाही की जानकारी भी मांगी गई है.  कांग्रेस का आरोप है कि उनसे जानकारी छुपाई जा रही है.


भोपाल से प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!