रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. वहीं, 30 मई तक शादी-समारोहों पर भी रोक लगा दिया गया है. यह फैसला रीवा कलेक्टर के साथ बुधवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की हुई बैठक में लिया गया. इस दौरान जिले में सिर्फ जरूरी सेवाएं ही चालू रहेंगी. नियमों का पालन कराया जा सके, इसलिए संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दे दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में शामिल हुए कोविड प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि पिछले 20 दिन से रीवा जिले में 300 के आसपास रोजाना केस आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना की चेन तोड़ी जा सके, इसलिए लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाया गया है. साथ ही शादी-विवाह आदि पर भी 30 मई तक प्रतिबंध लगा दिया गया है.


इससे पहले जिले में 10-10 लोगों की उपस्थिति के साथ शादी-विवाह में छूट दी गई थी. लेकिन अब इस पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. वहीं, अगर ऐसा करते कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि इससे पहले जिले में 5 मई तक लॉकडाउन लगाया गया था. 


इधर, मंगलवार को जारी कोरोना बुलेटिन में रीवा जिले में बीते दिन 341 पॉजिटिव केस मिले है. इससे जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 2385 हो गई है. हालांकि बीते दिन 331 मरीज जरूर ठीक हुए हैं. अभी तक जिले में कुल 12140 पॉजिटिव केस आ चुके हैं.


WATCH LIVE TV