Soybean Purchase On MSP: मध्य प्रदेश में सोयाबीन की खेती करने वाले किसानों के लिए जरूरी खबर है. प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी की तारीख तय हो गई है.  राज्य में 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी का काम शुरू होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

25 अक्टूबर से शुरू होगी खरीदी
मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 25 अक्टूबर से शुरू होगी, जो कि 31 दिसंबर तक जारी रहेगी. इस बारे में CM डॉ. मोहन यादव ने खुद जानकारी दी है, उन्होंने बताया कि खरीदी काम के लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है. इस बारे में जानकारी देते हुए CM ने X पर लिखा- 'प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी का कार्य 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा.  मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश पर मुख्य सचिव वीरा राणा की अध्यक्षता में  खरीदी कार्य के लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संपन्न हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.'



इस दिन से किसान करा सकते हैं रजिस्ट्रेश
MSP पर अपनी फसल को बेचने के लिए किसान 25 सितंबर से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. किसान पोर्टल पर 25 सितंबर से 15 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन होगा. 


मुख्य सचिव ने ली बैठक
CM मोहन यादव के निर्देश पर मुख्य सचिव वीरा राणा ने गुरुवार को बैठक ली. इस मीटिंग में प्रदेश के किसानों से सोयाबीन की फसल समर्थन मूल्य पर खरीदी को लेकर फैसला लिया गया. मीटिंग के बाद बताया गया-
- किसानों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक की जाएगी
- किसान पोर्टल पर 25 सितंबर से 15 अक्टूबर तक करवा सकेंगे पंजीयन
- खरीदी केंद्रों पर बेहतर व्यवस्थाएं होंगी
- सोयाबीन खरीदी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए राजस्व विभाग को गिरदाबरी का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं
- ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर 25 सितंबर से 15 अक्टूबर तक  किसानों द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुविधाजनक रूप से करने के निर्देश
- बैठक में निर्णय लिया गया है कि समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी की एजेंसी मार्कफेड होगी तथा भंडारण और बारदाना व्यवस्था का कार्य स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा किया जाएगा
- किसानों से FAQ यानि फेयर एवरेज क्वालिटी का सोयाबीन खरीदी के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी
- बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि खरीदी के दौरान केंद्रों पर किसानों को सुविधाजनक सुविधाएं और वातावरण दिया जाए


ये भी पढ़ें-  मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी, सोयाबीन के दामों में हुई बढ़ोत्तरी, अब मिलेंगे इतने पैसे


 


इनपुट- भोपाल से राहुल राठौर की रिपोर्ट, ZEE मीडिया


 


ये भी पढ़ें-  किसानों के लिए बड़े काम की खबर: इस दिन से शुरु होगा MSP पर धान,ज्वार, बाजरा के लिए रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें पंजीयन


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!