प्रमोद शर्मा/भोपालः मध्य प्रदेश में चयनित शिक्षक लंबे समय से जॉइनिंग का इंतजार कर रहे हैं. दरअसल आरक्षण को लेकर जॉइनिंग में देरी हो रही है. अब एमपी के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि अभ्यर्थी चिंतित ना हो. सभी को जॉइनिंग मिलेगी. मंत्री ने दावा किया कि ओबीसी वर्ग के चयनित अभ्यर्थियों को 27 फीसदी आरक्षण के साथ जॉइनिंग दी जाएगी. वहीं कांग्रेस ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मामला
बता दें कि साल 2018 में व्यावसायिक परीक्षा मंडल के जरिए एमपी के स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन निकाला. इसके बाद जनवरी 2020 में सरकार ने चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारने के लिए एक निर्देशिका जारी की, जिसमें ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी और गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने की बात कही गई. हालांकि सरकार के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई और हाईकोर्ट ने अगले आदेश तक शिक्षकों की जॉइनिंग पर रोक लगा दी. 


अब स्कूल शिक्षा मंत्री ने 27 फीसदी आरक्षण के साथ जॉइनिंग देने की बात कहकर फिर से मामले को गरमा दिया है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस को अफवाह गैंग बता डाला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ अफवाह फैला रही है. उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस की ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने की मंशा नहीं थी. यही वजह है कि उन्होंने कोर्ट में वकील खड़ा नहीं किया. 


कांग्रेस ने कसा तंज
चयनित शिक्षकों की जॉइनिंग को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री के दावों पर कांग्रेस ने तंज कसा है.  कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा है कि सरकार ना चयनित शिक्षकों को जॉइनिंग दिलाना चाहती है और ना ही ओबीसी का आरक्षण! ये सिर्फ बेरोजगार रखकर लोगों को गुलाम बनाने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा बीजेपी की सरकार किसी को रोजगार देना नही चाहती है और सिर्फ तरह-तरह के बहाने बनाकर लोगो को रोकना चाहती है.