भोपालः मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा MPPSC Exam का आयोजन रविवार को किया जाएगा. कोरोना महामारी से राहत मिलने के बाद यह प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा है. इस परीक्षा में 3.44 लाख अभ्यर्थी ऑफलाइन शामिल होंगे. परीक्षा के लिए प्रदेश के 52 जिलों में 1000 से ज्यादा सेंटर्स बनाए गए हैं. वहीं कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए अलग सेंटर्स बनाए गए हैं और इनकी संख्या 64 है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MPPSC Exam दो पालियों में होगा, जिनमें से पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक का होगा. वहीं दूसरा सत्र दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित होगा. कोरोना महामारी के चलते बीते साल होने वाली यह परीक्षा इस साल हो रही है. इस साल भी इसे दो बार टाला गया. पहले इसका आयोजन 11 अप्रैल 2021 को होना था बाद में इसे 20 जून को कराया जाना था लेकिन दोनों ही बार परीक्षा टालनी पड़ी.  


टीओआई की खबर के अनुसार, राजस्व विभाग की डिप्टी कमिश्नर संजू कुमारी ने बताया कि अगर किसी अभ्यर्थी को कोरोना वायरस इंफेक्शन है तो वह तुरंत कंट्रोल रूम फोन करके इसकी जानकारी कॉर्डिनेटर को दे दे, ताकि ऐसे अभ्यर्थियों के लिए विशेष इंतजाम किए जा सकें. राजधानी भोपाल की बात करें तो गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल जहांगीराबाद, गवर्नमेंट बॉय्ज हायर सेकेंडरी स्कूल, दशहरा मैदान, बैरागढ़ और गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल, तुलसी नगर पर कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे. इसके अलावा परीक्षा के दौरान अगर किसी अभ्यर्थी में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो उनके लिए हर सेंटर पर एक अलग कमरे की व्यवस्था की गई है, ताकि वह उस कमरे में बैठकर परीक्षा दे सकें. 


MPPSC Exam के लिए प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट www.mppsc.nic.in, www.mppsc.com और www.mponline.gov.in पर अपलोड हो गया है. वहां से डाउनलोड कर प्रिंट ले सकते हैं. 


इन बातों का रखें ध्यान
एग्जाम से एक घंटा पहले सेटंर पहुंच जाएं और एडमिट कार्ड और आधार कार्ड जरूर लेकर जाएं. 
जहां तक संभव हो घड़ी, बेल्ट, चश्मा, पर्स, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर ना जाएं क्योंकि इन्हें परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं है.
परीक्षा केंद्र पर मास्क पहनकर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज भी करते रहें.