HMPV Virus Alert: एचएमपीवी नामक वायरस को लेकर हिमाचल प्रदेश में भी अलर्ट है. लोगों से सावधानी बरतनें की सलाह दी जा रही है. इस खबर में पढ़ें HMPV वायरस के लक्षण क्या हैं. साथ ही HMPV वायरस से कैसे बचाव आपको करना चाहिए.
Trending Photos
HMPV Virus News: भारत में भी HMPV के कई मामले सामने आए हैं और बीते कुछ दिनों से यह वायरस चीन में फैल रहा है और वहां इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. चीन में बड़ी संख्या में बच्चे अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं. चीन की खबरे सामने आने के बाद 5 दिन के भीतर ही इस वायरस के कई केस भारत में भी दर्ज किए गए हैं.
एचएमपीवी वायरस को लेकर हिमाचल सरकार अलर्ट
एचएमपीवी वायरस (HMPV Virus) के मामले भारत में आने के बाद यहां भी सरकार अलर्ट पर है. इस वायरस के अधिकतर लक्षण कोरोना (Corona) जैसे ही हैं. यह फैलता भी कोविड की तरह है. ऐसे में चिंता बढ़ गई है. डर सता रहा है कि क्या फिर कोविड जैसे कोई महामारी आएगी.
इस वाइरस को लेकर अब हिमाचल प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है और साथ ही सिविल अस्पताल नालागढ़ के प्रशासनिक अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग और भीड़भाड़ में मास्क लगाने और ज्यादातर बच्चों में इसके लक्षण पाए जाने को लेकर डॉक्टर को रिपोर्ट करने की सलाह दी है.
एचएमपीवी वायरस से निमोनिया का भी खतरा!
सिविल अस्पताल नालागढ़ के अतिरिक्त कार्यकारी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर संयोग गुप्ता ने बताया कि यह एचएमपी वायरस के साथ सबसे बड़ा खतरा यह है कि ये निमोनिया भी करता है. निमोनिया एक ऐसी बीमारी है, जो बच्चों की मौत का कारण बन सकती है. यह वायरस एक से दूसरे बच्चे में तेजी से फैलता है और जिनकी प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यूनिटी) कमजोर है. वह एचएमपीवी वायरस के संपर्क में आने के बाद ज्यादा बीमार पड़ सकते हैं.
नए वायरस को लेकर प्रदेश सरकार ने की बैठक
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी इस वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए पूरे हिमाचल प्रदेश के डॉक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठकें की थी और जैसे कोविड वायरस से बचने के नियमों का पालन किया गया था. वैसे ही इससे बचने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.
वायरस के लक्षण दिख रहे, तो तुरंत अस्पताल जाएं
उन्होंने कहा कि इसके लिए हाथ धोकर भोजन करें और किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में ना आएं. अगर इस वायरस के लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत अस्पताल जाएं. इस मामले में लापरवाही न करें. जहां तक किसी नई महामारी की बात है तो फिलहाल ऐसा खतरा नहीं है क्योंकि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है और इसके अधिकतर मामले हल्के लक्षण वाले ही रहते हैं.
रिपोर्ट- नंद लाल, नालागढ़