MP Weather: भोपाल, उज्जैन, इंदौर में ठंड का कहर, घने कोहरे के बीच इन जिलों में शीतलहर की चेतावनी
Madhya Pradesh Weather Update: उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से मध्य प्रदेश के तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. प्रदेश के अधिकांश जिलों के तापमान में गिरावट के साथ ठिठुरन बढ़ गई है. कई जगहों पर सुबह-सुबह घना कोहरा छाया हुआ है. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के मौसम का ताजा अपडेट...
Cold Wave Alert in MP
हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, उत्तराखंड और जम्मू जैसे इलाकों में बर्फबारी हो रही है. यहां से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते प्रदेश के तापमान में गिरावट का दौर जारी है. जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सितम शुरू हो गया है. देश के अधिकांश जिलों के न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट देखी गई है.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में पहाड़ो से आ रही हवा की रफ्तार अभी और तेज होगी. इससे ठंड का असर ज्यादा बढ़ जाएगा. जनवरी के 20 से 22 दिन शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी.
इन जिलों में कोल्ड डे
मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, रायसेन, रीवा, नौगांव, सीधी, नर्मदापुरम, जबलपुर, सतना, गुना, शिवपुरी, बालाघाट, सिवनी, उमरिया और उज्जैन में कोल्ड डे की की स्थिति देखने को मिल रही है. मौसम जानकारों ने अगले तीन दिनों में शीतलहर और कोहरे की संभावना जताई है.
इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
आज सुबह से ही मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने मुरैना, भिंड, दतिया, राजगढ़, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, उमरिया और कटनी में घने कोहे का अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज जबलपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, रायसेन, विदिशा, गुना, अशोकनगर, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, उमरिया, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा का असर देखने को मिलेगा.
इन जिलों में कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक MP में अगले 3 दिन कड़ाके की ठंड पड़ेगी. मध्य प्रदेश के कई शहरों का तापमान 7 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर-उज्जैन समेत पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.