MP में कोरोना से राहत: 5 मई से लगातार घट रहा पॉजिटिविटी रेट, रिकवरी रेट हुआ 84.47%
गुरुवार को प्रदेश में 8087 संक्रमित मिले थे, जबकि 11671 मरीज रिकवर हुए थे. इस प्रकार प्रदेश का रिकवरी रेट गुरुवार को 84.47 प्रतिशत रहा है.
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार घट रही है. बीते 5 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 18.58 प्रतिशत था. जो कि आज यानि कि 7 मई को घटकर 11.83 प्रतिशत हो गया है. गुरुवार को प्रदेश में 8087 संक्रमित मिले थे, जबकि 11671 मरीज रिकवर हुए थे. इस प्रकार प्रदेश का रिकवरी रेट गुरुवार को 84.47 प्रतिशत रहा है.
MP में Lockdown! इन तीन जिलों में बढ़ा कर्फ्यू, जानें कब तक रहेंगी पाबंदियां
38 जिलों में पॉजिटिव प्रकरण की तुलना रिकवरी रेट अधिक
आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के 38 जिलों में पॉजिटिव प्रकरणों की तुलना में रिकवरी रेट अधिक है. 21 अप्रैल को एक्टिव केस की संख्या के हिसाब से मध्य प्रदेश देश में 7वें नंबर था, जो आज कि आज कि स्थिति में 15वें नंबर पर है.
वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम 7 बजे प्रदेश की जनता के नाम संदेश देंगे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में ढील दे सकते हैं. इस दौराव वे कोरोना से लड़ाई में अभी तक सरकार और जनता के प्रयासों की जानकारी देंगे. साथ ही कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की भी बात करेंगे.
Coronavirus Antibody Test: क्या है एंटीबॉडी टेस्ट? बेवजह इसे क्यों नहीं करवाना चाहिए, जानिए
इसके अलावा मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री शुक्रवार को दोपहर बाद कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को लेकर अफसरों के अलावा विशेषज्ञों के साथ मंथन करेंगे. इस संबंध में मुख्यमंत्री विशेषज्ञों की टीम बनाने के निर्देश तीन दिन पहले मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को दे चुके हैं.
WATCH LIVE TV