इरशाद हिंदुस्तानी/बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल में एक तांत्रिक द्वारा दंपति पर पेट्रोल छिड़क कर उसे जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. जिसमें पति की मौत पहले ही गई थी और महिला ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मामला जिले के सारणा थाना क्षेत्र के सालीढाना का है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

18 जुलाई को तांत्रिक धनसिंह उर्फ मोतीनाथ बाबा ने दंपति रामराव धुर्वे और उसकी पत्नी रामबाई पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. जिसमें रामराव की मौत घटना के दिन ही हो गई थी. वहीं महिला को उपचार के लिए पाढर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसने आज दम तोड़ दिया.


ये भी पढ़ें-प्रतिबंध के बावजूद हो रहा अंतर्राज्यीय बसों का संचालन, शॉर्टकट के चलते दुर्घटनाग्रस्त हुई बस


पुलिस जांच के दौरान पीड़िता द्वारा बाबा मोतीनाथ पर संदेह व्यक्त किया गया था. जिसके बाद घटनास्थल का निरीक्षण करने पर एक बांस की कुबड़ी(छड़ी) पाई गई थी. जिसकी पहचान पीड़िता और उसके बेटे ने की और बताया कि यह बांस की कुबड़ी मोतीनाथ बाबा की है. पुलिस ने संदेह के आधार पर मोतीनाथ बाबा उर्फ धनसिंह धुर्वे को हर्राढाना के जंगल से गिरफ्तार किया था.


पैसे ना लौटाने पर बाबा ने लगा दी आग
पुलिस द्वारा सख्ती से की गई पूछताछ में मोतीनाथ बाबा ने बताया कि उसने गुरु बहन रामबाई को मकान सुधारने के लिए 11000 रुपये दिए थे. जो उसने वापस नहीं किए और वापस मांगने पर उसके पति रामराव धुर्वे ने बाबा को गोली मारने की धमकी दी थी. जिसकी वजह से उसने दोनों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी.


Watch LIVE TV-