प्रशासन और पुलिस से बचकर कुछ बसों के मालिक बस संचालन कर रहे हैं. खरगोन जिले में देर रात चोरी-छिपे जा रही एक बस बड़ी दुर्घटना से बच गई. भीकनगांव थाना क्षेत्र के अमनखेड़ी में महाराष्ट्र के मुंबई जा रही यात्री बस पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
Trending Photos
राकेश जायसवाल/खरगोन: मध्य प्रदेश में शासन के प्रतिबंध के बावजूद भी अंतर्राज्यीय बसों की आवाजाही जारी है. प्रशासन और पुलिस से बचकर कुछ बसों के मालिक बस संचालन कर रहे हैं. खरगोन जिले में देर रात चोरी-छिपे जा रही एक बस बड़ी दुर्घटना से बच गई. भीकनगांव थाना क्षेत्र के अमनखेड़ी में महाराष्ट्र के मुंबई जा रही यात्री बस पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
गौरतलब है कि शासन ने 28 जुलाई तक महाराष्ट्र से अंतर्राज्यीय आवागमन रोक रखा है. इसके बाद भी बस के मालिक रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हंस ट्रेवल्स की बस इंदौर से मुंबई के लिए शॉर्ट कट रास्तों से जा रही थी.इसी दौरान खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र के मोहनखेडी में पेड़ से टकरा गई.
ये भी पढ़ें-रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिर हुआ एक बड़ा हादसा, 2 की गई जान, एक की हालत गंभीर
बस में करीब 50 लोग सवार थे. जिनमें ज्यादातर अमरावती के स्टूडेंड शामिल हैं. एक छात्र ने बताया कि बस इंदौर से इच्छापुर हाईवे के सीधे रूट से बचकर ग्रामीण रास्तों से मुंबई जा रही थी. इस बीच रात दो बजे बस पेड़ से जा टकराई. हालांकि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस पलटते-पलटते बच गई.कोरोना गाइडलाइन के शासन दिशा निर्देशों और आवागमन प्रतिबंध का उल्लंघन कर इस यात्री बस का संचालन किया जा रहा था.
Watch LIVE TV-