MP में 18+ के टीकाकरण पर संकटः राजधानी में घटे वैक्सीन सेंटर, 45+ के दूसरे डोज की तैयारी भी अधूरी
राजधानी भोपाल में टीकाकरण की स्थिति को देखते हुए ऐसा लगता है जैसे 18 से ज्यादा उम्र के ज्यादातर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा.
भोपालः केंद्र सरकार ने एक मई से देश में वैक्सीनेशन का तीसरा फेज शुरू करने के निर्देश दिए, जिसके तहत 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने वैक्सीनेशन को 5 मई तक के लिए टाल दिया. राजधानी भोपाल में टीकाकरण की स्थिति को देखते हुए ऐसा लगता है जैसे 18 से ज्यादा उम्र के ज्यादातर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा.
45+ उम्र के लोगों के लिए ही इंतजाम नहीं
भोपाल में इस वक्त हालात यह है कि 1 मई से 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगेगा, लेकिन वैक्सीनेशन का नया प्लान ही जिले में लागू नहीं किया गया. वैक्सीनेशन के तीसरे फेज में ज्यादा लोगों को टीका लगेगा, जिसके लिए ज्यादा सेंटर की जरूरत होगी. लेकिन जिले में न तो अभी तक सेंटर की संख्या बढ़ी और न ही वैक्सीनेशन की संख्या ही बढ़ पाई. गुरुवार को वैक्सीन के लिए 1964 लोगों के लिए वैक्सीन स्लॉट दिखा रहा था, जो शुक्रवार को घटाकर 1198 कर दिया गया.
यह भी पढे़ेंः- MP से Real Heroes की दो कहानियांः TI ने सोशल मीडिया से जुटाया फंड; कोई मरीजों तक पहुंचा रहा Oxygen
57 से घटकर हो गए 28
जिले में गुरुवार तक 57 टीकाकरण केंद्र थे, शुक्रवार को इन्हें 42 कर दिया गया, वहीं शनिवार को तो 28 ही वैक्सीनेशन केंद्र बचे हैं. गुरुवार को 37 अस्पतालों में वैक्सीनेशन हो रहा था, जो कम कर दिया गया. टीकाकरण योजना के लिए राज्य स्तर पर चर्चा की गई, जिसमें नया फॉर्मूला तय हुआ.
5 मई से लागू होगा नया फॉर्मूला
वैक्सीनेशन के नए फॉर्मूले के तहत 18 से ज्यादा उम्र के लोगों को 25 फीसदी और 45 से ज्यादा उम्र के लोगों को 75 फीसदी वैक्सीन लगेगी. बताया गया है कि सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार ही सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
यह भी पढे़ेंः- कोरोना महामारी में जरूरतमंदों का पेट भरने के लिए साथ आए बचपन के दोस्त, ऐसे कर रहे लोगों की मदद
WATCH LIVE TV