नई दिल्ली: ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल स्किल डेवलपमेंट (AICTSD) ने आर्यभट्ट राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो भी
इच्छुक छात्र इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, वे 20 मई 2021 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्‍नीकल स्‍क‍िल डेवेलपमेंट 10 जून 2021 को आर्यभट्ट नेशनल मैथ्‍स कॉम्‍पेटिशन 2021 आयोजित करने जा रही है. 


30 मई को फाइनल परिणाम
आधिकारिक वेबसाइट aictsd.com पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रतियोगिता के लिये रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 20 मई है. इस प्रतियोगिता का फाइनल परिणाम 30 जून को आएगा.


आवेदन कैसे करें?


  • ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्‍नीकल स्‍क‍िल डेवेलपमेंट  की आधिकारिक वेबसाइट aictsd.com पर जाएं.

  • अपने पूरे डिटेल के साथ एप्‍लीकेशन फॉर्म भरें. 

  • इसके बाद प्रोसेसिंग फीस 290 रुपये का भुगतान करें. आपको भुगातन ऑनलाइन ही करना होगा.

  • ऑनलाइन एप्‍लीकेशन फॉर्म भरने और फीस भुगतान के बाद उम्‍मीदवार की ईमेल आईडी पर रजिस्‍ट्रेशन कंफर्मेशन का मेल आ जाएगा. इसके बाद 48 घंटे के भीतर हॉल टिकट नंबर भी आ जाएगा.


कितनी मिलेगी राशि 
प्रथम विजेता : 1.5 लाख
दूसरे विजेता : 50,000
तीसरे विजेता : 10,000


कौन कर सकता है आवेदन


कोई भी कॉलेज या स्‍कूल का छात्र इस प्रतियोगिता के लिये आवेदन कर सकता है. इस प्रतियोगिता में 10 से 24 वर्ष के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं.


कैसा होगा परीक्षा का फॉर्मेट


  1. परीक्षा प्रारूप के अनुसार, गणित प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की जाएगी और आवेदकों को घर से परीक्षा देने की अनुमति होगी. 

  2. प्रश्‍न पत्र में 30 सवाल होंगे, जो मल्‍ट‍िपल च्‍वाइस क्‍वेश्‍चन होंगे. 

  3. हर प्रश्‍न 2 अंकों का होगा. 

  4. पेपर करने के लिये छात्रों को 45 मिनट का समय मिलेगा. 

  5. इस परीक्षा में अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले 20 छात्रों को ऑनलाइन लाइव इंटरव्‍यू के लिये आमंत्रित किया जाएगा, जिसमें से 3 छात्रों को विजेता घोषित किया जाएगा. 

  6. छात्रों को एसएमएस के जरिये ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्‍यू की तारीख की जानकारी दी जाएगी.


ये भी पढ़ें: गरीबों को तीन माह का राशन मुफ्तः MP के इस जिले में लाभार्थी घर ले जा रहे शकर, नमक और अनाज


WATCH LIVE TV